भारत की तरफ से अपना तीसरा ओलिंपिक खेल रही विनेश फोगाट ने इतिहास रच दिया है और अपने 50 किलोग्राम की केटेगरी में विनेश ने अपने प्रदर्शन से सभी को चौका दिया है जहां उन्होंने पिछली बार की ओलिंपिक विजेता को पहले ही राउंड में बाहर कर दिया हैं।
विनेश ने इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी को चौका दिया गई जहां उंन्होने टोक्यो ओलिंपिक की1 गोल्ड मेडलिस्ट और 4-5 बार रही विश्व विजेता युई सुसाकी को 3-2 से मात देकर अगले राउंड में अपनी जगह पक्की कर ली है। ये हैरान करने वाला मुकाबला था।
𝐒𝐓𝐑𝐄𝐀𝐊 𝐁𝐑𝐎𝐊𝐄𝐍! 🤯
— Olympic Khel (@OlympicKhel) August 6, 2024
Vinesh Phogat of 🇮🇳 overcomes reigning Olympic gold medalist Yui Susaki of 🇯🇵 in the women's freestyle 50kg wrestling Round of 16! 🔥#Paris2024 pic.twitter.com/vOdCANA9ST
Vinesh Phogat ने 15 सेकंड में पलटी बाजी
विनेश फोगाट ने इस मुकाबले कुछ बेहतरीन प्रदर्शन किया है जहां पूरे ही मुकाबले में वो सुसाकी से पीछे थी लेकिन अंतिम 15 सेकंड में उंन्होने एक दांव खेला था इसी कारण उन्हें 2 अंक मिल गए थे और उंन्होने ये मुकाबला अपने नाम कर लिया है।
इस मुकाबले में विनेश जीतेंगी ऐसा सोच पाना काफी मुश्किल माना जा रहा था लेकिन उन्होंने ये कारनामा करके दिखाया है। इसी कारण उनकी काफी ज्यादा तारीफ हो रही है और उन्हें वर्ल्ड रेसलिंग में सबसे बड़ा अपसेट माना जा रहा है।
विनेश अपना तीसरा ओलंपिक खेल रही हैं लेकिन वह पहली बार 50 किग्रा में चुनौती पेश कर रही हैं. इससे पहले वह 53 किग्रा में खेलती थी. महिला 50 किग्रा राउंड ऑफ 16 में विनेश ने जीत लिया है, अब वह सुपर-8 और सेमीफाइनल भी ही खेलेंगी।
READ MORE HERE :