पेरिस ओलिंपिक 2024 में भारत के लिए विनेश फोगाट का डिसक्वालीफिकेशन सबसे ज्यादा हार्टब्रेकिंग था जिसने सभी को तोड़ कर रख दिया था। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि ज्यादा वजन होने के कारण उन्हें फाइनल मुकाबले से पहले इस श्रेणी में अयोग्य घोषित कर दिया गया था।
इसी कारण उन्हें मेडल की दावेदारी से भी बाहर कर दिया गया था लेकिन इसको लेकर सोशल मीडिया पर काफी सवाल भी उठे थे वही काफी ज्यादा विवाद भी देखने को मिला था। इसी बीच पिछले कुछ दिनों में क्या हुआ है आइए आपको बताते है।
Vinesh Phogat: 06 अगस्त को क्या हुआ?
6 अगस्त 2024 को विनेश फोगाट ने लगातार 3 मुकाबले जीते थे जहाँ उन्होंने पहले मुकाबले में जापान की युई सुसाकी को मात दी थी जोकि वर्ल्ड रैंक 1 खिलाडी थी। इसके बाद उन्होंने क्वाटरफाइनल में यूक्रेन की रेसलर और सेमी फाइनल में क्यूबा के रेसलर को मात दी थी।
07 अगस्त को आखिरकार क्या हुआ?
7 अगस्त को सभी फैन्स को उम्मीद थी कि विनेश भारत को इस ओलिंपिक में पहला गोल्ड मेडल दिल्वायेंगी लेकिन जयदा वजन होने के कारण उन्हें डिसक्वालीफाई कर दिया गया था। उनका वजन 100 ग्राम ज्यादा पाया गया था वही शाम को उन्होंने सीएएस में केस फाइल किया था।
08 अगस्त को क्या हुआ:
08 अगस्त 2024 की सुबह विनेश फोगाट ने काफी बड़ा फैसला लिया था जहाँ उन्होंने सुबह सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए जानकारी दी कि वो रेसलिंग से रिटायरमेंट ले रही है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा था कि वो हार गई और रेसलिंग जीत गई।
09 अगस्त को क्या हुआ?
9 अगस्त 2024 को सीएएस ने विनेश का केस रजिस्टर कर लिया था जहाँ उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के जे जज को नियुक्त किया था। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि विनेश के केस को विनेश बनाम युडब्लूडब्लू और ओलिंपिक कमिटी के नाम दर्ज कर दिया गया था।
10 – 12 अगस्त को क्या हुआ
इस बीच विनेश फोगाट के केस को लेकर सुनवाई हुई थी जहाँ अभी तक इस केस के परिणाम को लेकर निर्णय सामने नही आया है। वही अभी तक इस केस का फैसला नही आया है और सीएएस ने इस मामले में 13 अगस्त के रात को फैसला देने को कहा है।
READ MORE HERE: