भारतीय टीम के स्टार रेसलर विनेश फोगाट के लिए आज का दिन यानी की 13 अगस्त का दिन काफी अहम होने वाला है। विनेश फोगाट को पेरिस ओलिंपिक 2024 से सिल्वर मेडल मिलेगा या नही इसका फैसला आज तय किया जाएगा जहाँ आज उनके लिए काफी बड़ा दिन है।
खेल पंचाट सभी पक्षों की दलील सुनने के बाद आज भारतीय समय अनुसार आज करीब रात के 9:30 बजे सुनाएगी। इसी कारण ये दिन काफी अहम होने वाला है जहाँ आज पता चलेगा कि क्या भारत को एक और सिल्वर मेडल मिलेगा या विनेश फोगाट को खाली हाथो ही लौटना पड़ेगा।
Vinesh Phogat: क्या हुआ था?
पेरिस ओलिंपिक 2024 में भारत की तरफ से 50 किलोग्राम की केटेगरी में विनेश फोगाट ने भारत का प्रतिनिदित्व किया था। उन्होंने पिछले मंगलवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए बेहतरीन खेल दिखाया था जहाँ वो पहली भारतीय महिला रेसलर बनी थी जिन्होंने फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी।
पिछले मंगलवार को उन्होंने 3 मुकाबले खेले थे जिसमे उन्होंने पहले मुकाबले में वर्ल्ड नंबर 1 को मात देकर अगले राउंड में अपनी जगह पक्की कर ली थी। हालाँकि फाइनल मुकाबले से पहले उनका जब अगले दिन वजन तौला गया था तब उनका वजन उनकी वजन श्रेणी से 100 ग्राम ज्यादा था और इसी कारण उन्हें डिसक्वालीफाई कर दिया गया था।
क्या है विनेश फोगाट की माँग?
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि विनेश फोगाट ने सीएएस से माँग कि है कि उन्होंने अपना वजन उसी श्रेणी में रखकर ही अपने शुरुआती 3 मुकाबले मंगलवार को खेले थे। पहले दिन उन्होंने अपनी वजन श्रेणी में ही मुकाबले लड़ें थे और उन्होंने उसी दिन फाइनल में जगह बना ली थी जिसके कारण उन्हें सिल्वर मेडल तो देना ही चाहिए। अब ये देखने वाली बात होगी कि उनकी माँग मानी जायेगी या नहीं?
READ MORE HERE :