ओलिंपिक गेम दुनिया का सबसे बड़ा स्पोर्टिंग इवेंट है जहां दुनिया के काफी सारे देश इज खेलो में हिस्सा लेते है और उन सभी देशों का सपना होता है सबसे ज्यादा पदक जीतना। इस बार भी पेरिस ओलिंपिक में करीब 206 देशों ने हिस्सा लिया था।
इन देशों के खिलाड़ियों ने अपने लिए गोल्ड मेडल जीतने के लिए अपना दमखम दिखाया था। हालांकि मात्र 63 ही देश इस पेरिस ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतने में सफल रहे है। भारत भी इस ओलिंपिक में एक भी गोल्ड मेडल अपने नाम महि कर पाया है वही फ्रांस के इस खिलाड़ी ने इतिहास रच दिया है।
Paris Olympics : फ्रांस के इस तैराक ने लगाई आग
भारत की तरफ से कुल 117 खिलाड़ी गए थे लेकिन एक भी गोल्ड मेडल अपने नाम नही कर पाए थे लेकिन फ्रांस के एक खिलाड़ी ने इस ओलिंपिक में आग लगा दी है और उन्होंने काफी सारे देशों की तुलना में काफी अधिक गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिए है।
22 वर्षीय फ्रांस के तैराक लियोन माशॉन पेरिस ओलंपिक 2024 के सबसे सफल खिलाड़ी बने। प्रसिद्ध तैराक माइकल फेल्प्स के पूर्व कोच बॉब बोमन से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले लियोन माशॉन ने कुल 4 गोल्ड मेडल जीते। यह गौर करने वाली बात है कि पेरिस ओलंपिक में केवल 19 देशों ने ही 4 या उससे अधिक गोल्ड मेडल हासिल किए हैं। ऐसे में लियोन माशॉन ने गोल्ड मेडल जीतने के मामले में 187 देशों और ओलंपिक कमेटी को पीछे छोड़ दिया, जिसमें भारत और पाकिस्तान जैसे बड़े देश भी शामिल हैं।
इसके अलावा और भी ओआफी खिलाड़ियों ने गोल्ड मेडल अपने नाम किए है जहां इसमें यूएसए के टोरी हुस्के, सिमोन बाइल्स और गैबी थॉमस, ऑस्ट्रेलिया की मोली ओ’कैलाघन का नाम शामिल है। ये एथलीट्स 3-3 गोल्ड मेडल जीतने में कामयाब रहे।
READ MORE HERE: