Paris Olympics 2024 के दौरान इस खिलाड़ी ने पूरी दुनिया को हिला डाला, 182 देशों अकेले हराकर जीते इतने गोल्ड

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलिंपिक 2024 में फ्रांस के इस खिलाड़ी ने कुल 4 गोल्ड मेडल जीते है जहाँ काफी सारे देश एक भी गोल्ड मेडल नही जीत पाए है। ( Paris Olympics 2024)

OLYMPICS 2024

OLYMPICS 2024

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

ओलिंपिक गेम दुनिया का सबसे बड़ा स्पोर्टिंग इवेंट है जहां दुनिया के काफी सारे देश इज खेलो में हिस्सा लेते है और उन सभी देशों का सपना होता है सबसे ज्यादा पदक जीतना। इस बार भी पेरिस ओलिंपिक में करीब 206 देशों ने हिस्सा लिया था। 

इन देशों के खिलाड़ियों ने अपने लिए गोल्ड मेडल जीतने के लिए अपना दमखम दिखाया था। हालांकि मात्र 63 ही देश इस पेरिस ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतने में सफल रहे है। भारत भी इस ओलिंपिक में एक भी गोल्ड मेडल अपने नाम महि कर पाया है वही फ्रांस के इस खिलाड़ी ने इतिहास रच दिया है। 

Paris Olympics : फ्रांस के इस तैराक ने लगाई आग 

भारत की तरफ से कुल 117 खिलाड़ी गए थे लेकिन एक भी गोल्ड मेडल अपने नाम नही कर पाए थे लेकिन फ्रांस के एक खिलाड़ी ने इस ओलिंपिक में आग लगा दी है और उन्होंने काफी सारे देशों की तुलना में काफी अधिक गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिए है। 

22 वर्षीय फ्रांस के तैराक लियोन माशॉन पेरिस ओलंपिक 2024 के सबसे सफल खिलाड़ी बने। प्रसिद्ध तैराक माइकल फेल्प्स के पूर्व कोच बॉब बोमन से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले लियोन माशॉन ने कुल 4 गोल्ड मेडल जीते। यह गौर करने वाली बात है कि पेरिस ओलंपिक में केवल 19 देशों ने ही 4 या उससे अधिक गोल्ड मेडल हासिल किए हैं। ऐसे में लियोन माशॉन ने गोल्ड मेडल जीतने के मामले में 187 देशों और ओलंपिक कमेटी को पीछे छोड़ दिया, जिसमें भारत और पाकिस्तान जैसे बड़े देश भी शामिल हैं।

इसके अलावा और भी ओआफी खिलाड़ियों ने गोल्ड मेडल अपने नाम किए है जहां इसमें यूएसए के टोरी हुस्के, सिमोन बाइल्स और गैबी थॉमस, ऑस्ट्रेलिया की मोली ओ’कैलाघन का नाम शामिल है। ये एथलीट्स 3-3 गोल्ड मेडल जीतने में कामयाब रहे। 

 

 

READ MORE HERE: 

 

Paris Olympics 2024: मोदी सरकार ने ओलंपिक के लिए खर्च किये 470 करोड़

Aman Sehrawat का बड़ा दावा, अगले ओलिंपिक में जीतेंगे गोल्ड मेडल

"मुझे कभी भी करोड़ो की डील नही मिली.." Adam Zampa ने आईपीएल में अपने अनुभव को लेकर किया खुलासा

FRN vs ESP: स्पेन ने होस्ट फ्रांस का सपना चकना चूर कर फुटबॉल में जीता गोल्ड, 1962 के बाद यादगार जीत

#Paris Olympics # Paris 2024 Olympics #PARIS 2024 #INDIA AT PARIS 2024
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe