भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने पेरिस ओलिंपिक 2024 में परचम लहरा दिया है जहाँ भारत ने 50 सालो के लम्बे इंतज़ार के बाद ओलिंपिक में लगातार 2 पदक अपने नाम किए है। भारत की तरफ स ये इस ओलिंपिक का चौथा मेडल है जहाँ इस से पहले भारत ने शूटिंग में ही 3 मेडल जीते थे।
पेरिस ओलिंपिक में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है जहाँ इस कांस्य पदक के मुकाबले में भारत ने स्पेन को 2-1 से मात देकर कांस्य पदक अपने नाम कर लिया है। भारत के लिए ये काफी बड़ी जीत है जहाँ भारतीय टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश का ये अंतिम मुकाबला था।
#WATCH | Indian Men's Hockey Team wins Bronze medal in #ParisOlympics2024
— ANI (@ANI) August 8, 2024
Family of team's captain Harmanpreet Singh breaks into celebrations, at their residence in Amritsar, Punjab. pic.twitter.com/9No6dXOUDc
Indian Hockey: परिवारों ने मनाया जमकर जश्न
भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने इस ओलिंपिक में शानदार प्रदर्शन किया है। इसके बाद सभी खिलाड़ियों के परिवार में भी जमकर जश्न मनाया गया है। भारतीय टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह के परिवार वाले इस मुकाबले को देख रहे थे जहाँ उनके परिवार ने जमकर इस जीत का जश्न मनाया है।
इसी बीच भारतीय टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश की पत्नी ने भी इस जीत के बाद अपनी ख़ुशी जाहिर की है। उन्होंने एएनआई से बातचीत में कहा कि “उन्होंने मुझसे कहा कि यह आखिरी मैच है जिसे उन्हें जीतना है और वह कांस्य पदक के साथ वापस आएंगे। मैं उनके फैसले से सहमत हूं... मैच देखते समय हम काफी तनाव में थे।' यह एक भावनात्मक क्षण है. कभी-कभी हम शब्दों के माध्यम से व्यक्त नहीं कर सकते..."
#WATCH | Paris Olympics 2024 | Indian Men's Hockey Team wins Bronze medal, beats Spain 2-1.
— ANI (@ANI) August 8, 2024
In Kerala's Ernakulam, Goalkeeper PR Sreejesh's wife, Aneeshya says, "He told me this is the last match he has to win and that he would come back with a bronze medal. I agree with his… pic.twitter.com/Jx4WgRkmUN
पीआर श्रीजेश का था अंतिम मुकाबला
इस मुकाबले में पीआरश्रीजेश एक बार और गोल पोस्ट और ओप्पोनेट खिलाड़ियों के बीच दीवार बनकर खड़े हुए थे। इस मुकाबले में भी उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया था जहाँ ये उनका अंतिम मुकाबला था। श्रीजेश का करियर कमाल का रहा है जहाँ उन्होंने भारत के लिए काफी मुकाबले जीते है वही काफी सारे पदक अपने नाम किये है।
READ MORE HERE: