PV Sindhu ने क्रिस्टिन कुबा के खिलाफ सीधे गेम में आसान जीत हासिल की और राउंड ऑफ 16 के लिए क्वालीफाई किया

PV Sindhu: पीवी सिन्धु ने भारत की तरफ से खेलते हुए काफी आसानी से जीत अर्जित कर ली है जहाँ उन्होंने राउंड ऑफ़ 16 में अपनी जगह पक्की कर ली है। (Paris Olympics 2024)

author-image
By Priyanshu Kumar
PV Sindhu qualified for the round of 16

PV Sindhu qualified for the round of 16

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

सिंधू ने ग्रुप स्टेज का अपना दूसरा लगातार मुकाबला जीतकर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। उन्होंने एस्टोनिया की क्रिस्टीन कूबा को 21-5, 21-10 से हराकर नॉकआउट स्टेज में जगह बनाई। यह मुकाबला 33 मिनट तक चला, जिसमें सिंधू ने पहला गेम 14 मिनट में और दूसरा गेम 19 मिनट में जीता। आगे की राह सिंधू के लिए मुश्किल होगी, क्योंकि नॉकआउट में एक भी हार उन्हें प्रतियोगिता से बाहर कर सकती है। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधू ने रियो ओलंपिक में रजत और टोक्यो में कांस्य पदक जीता था। इससे पहले, उन्होंने ग्रुप एम के अपने पिछले मैच में मालदीव की फातिमा अब्दुल रज्जाक को 21-9, 21-6 से हराया था। सभी 16 ग्रुप्स से शीर्ष खिलाड़ी प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचते हैं।

PV Sindhu का दबदबा कायम

पहले मैच की ही तरह, सिंधू को इस मुकाबले में भी ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी। विश्व रैंकिंग में 73वें स्थान पर काबिज एस्टोनिया की खिलाड़ी 13वीं रैंकिंग वाली भारतीय खिलाड़ी का सामना नहीं कर सकी। सिंधू ने पहला गेम 14 मिनट में जीता। दूसरे गेम में कूबा ने थोड़ी चुनौती पेश की, लेकिन सिंधू ने हर वार का माकूल जवाब दिया।

कूबा ने 2-0 की बढ़त बनाई, लेकिन सिंधू ने जल्दी ही बराबरी कर ली। इसके बाद लंबी रेलियां चलीं और एक समय सिंधू को पूरा नेट कवर करना पड़ा, लेकिन कूबा ने शटल को उनकी पहुंच से बाहर भेज दिया। इसके बाद सिंधू ने अपने अनुभव का पूरा इस्तेमाल करते हुए क्रॉसकोर्ट स्मैश से 15-6 की बढ़त बनाई और कूबा को वापसी का कोई मौका नहीं दिया।

बुधवार को भारत के लिए अन्य स्पर्धाओं में भी खुशखबरी आई। शूटिंग में स्वप्निल कुशाले पुरुषों की राइफल थ्री पोजिशन स्पर्धा के फाइनल में पहुंच गए। वहीं, भारत के लक्ष्य सेन ने विश्व नंबर तीन जोनाथन क्रिस्टी को 21-18, 21-12 से हरा दिया। इस जीत के साथ लक्ष्य अंतिम-16 में पहुंच गए। टेबल टेनिस में श्रीजा अकुला ने इतिहास रच दिया। वह महिला एकल के प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गईं। मनिका बत्रा के बाद वह ऐसा करने वाली दूसरी भारतीय हैं। मनिका भी प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी हैं। वहीं, मुक्केबाजी में लवलीना बोरगोहेन क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। उन्होंने महिलाओं की 75 किलोग्राम भारवर्ग में राउंड ऑफ 16 में जीत हासिल की। 


 

READ MORE HERE :

Arjun Babuta ने पेरिस ओलिंपिक में गवाया मेडल, शूटिंग में चौथे स्थान पर किया फिनिश

Indian Hockey ने अंतिम क्षण में गोल मारकर की वापसी, आज आयरलैंड से सामना

MLC 2024: ऑस्ट्रेलिया के इस बुजुर्ग खिलाड़ी के कारण Washington Freedom ने फाइनल में San Francisco Unicorns को किया पराजित

Sarabjot - Bhakar के पास कांस्य पदक जीतने का अच्छा मौक़ा, किया क्वालीफाई


#PV Sindhu
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe