Sachin Tendulkar ने पैरालिंपिक में मेडल जीतने वाले भारतीय गौरव को खास अंदाज में दी बधाई

Sachin Tendulkar Congratulates Paralympics Medal Winners: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर पेरिस पैरालिंपिक 2024 में भारत के पदक विजेताओं को हार्दिक बधाई दी। (Paris Olympics 2024)

Sachin Tendulkar Congratulates Paralympics Medal Winners Avani Lekhara Mona Agarwal Manish Narwal Preethi Pal

Sachin Tendulkar Congratulates Paralympics Medal Winners Avani Lekhara Mona Agarwal Manish Narwal Preethi Pal

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

Sachin Tendulkar Congratulates Paralympics Medal Winners: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर पेरिस पैरालिंपिक 2024 में भारत के पदक विजेताओं को हार्दिक बधाई दी। एक मार्मिक पोस्ट में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने अवनि लेखरा, मोना अग्रवाल, मनीष नरवाल और प्रीति पाल की उल्लेखनीय उपलब्धियों का जश्न मनाया, वैश्विक मंच पर उनके असाधारण प्रदर्शन को स्वीकार किया।

Sachin Tendulkar Congratulates Paralympics Medal Winners

आपको बताते चलें कि सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने अवनि लेखरा की सराहना करते हुए शुरुआत की। जिन्होंने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1 स्पर्धा में अपना लगातार दूसरा पैरालिंपिक स्वर्ण पदक जीता। जिससे वह तीन पैरालिंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनकर इतिहास रचने वाली पहली भारतीय महिला बन गईं। क्रिकेट के भगवान ने टोक्यो और पेरिस में उनके लगातार स्वर्ण पदकों को "असाधारण से कम नहीं" बताया, तथा एक सच्ची चैंपियन के रूप में उनकी विरासत को उजागर किया।

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने अवनी लेखरा (Avani Lekhara) के बारे में कहा, “टोक्यो में स्वर्ण, पेरिस में स्वर्ण! अवनी लेखरा, 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग में लगातार स्वर्ण पदक जीतना असाधारण से कम नहीं है। तीन पैरालिंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला के रूप में आपकी ऐतिहासिक उपलब्धि, एक सच्ची चैंपियन के रूप में आपकी विरासत को और मजबूत करती है।”

वहीं सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने आगे कहा, "उसी स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने के लिए मोना अग्रवाल (Mona Agarwal) को बहुत-बहुत बधाई तथा टोक्यो में गोल्ड मेडल जीतने के बाद पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग में सिल्वर मेडल हासिल करने के लिए मनीष नरवाल (Manish Narwal) को भी बहुत-बहुत बधाई।" सचिन तेंदुलकर ने पुरुषों की श्रेणी में 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 स्पर्धा में रजत पदक जीतने के लिए मनीष नरवाल की सराहना की।

गौरलतब है कि सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की पोस्ट में प्रीति पाल (Preethi Pal) का भी विशेष उल्लेख किया गया, जिन्होंने पैरालिंपिक में भारत के लिए पहला ट्रैक पदक जीतकर इतिहास रच दिया। तेंदुलकर ने कहा, "हमारी उपलब्धियों की सूची में 100 मीटर स्प्रिंट में कांस्य पदक जीतने के लिए प्रीति पाल का विशेष उल्लेख किया जाना चाहिए। आपके सभी प्रदर्शनों ने भारत को कई स्पर्धाओं में गौरवान्वित किया है।"

 

 

READ MORE HERE :

Avani Lekhara ने रचा इतिहास, पैरालंपिक में नया रिकॉर्ड बनाते हुए जीता दूसरा गोल्ड मेडल!

Avani Lekhara पैरालिंपिक में 3 मेडल जीतने वाली बनी पहली महिला, पीएम मोदी ने दी बधाई

क्या MS Dhoni खेलेंगे आईपीएल 2025 ? चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज ने किया बड़ा खुलासा!

Wheelchair Basketball At Paralympics 2024: जानिए क्यों सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है व्हीलचेयर बास्केटबॉल का खेल?

#sachin tendulkar #Avani Lekhara #Preethi Pal #Manish Narwal #Mona Agarwal
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe