भारत के लिए एक बार और पेरिस ओलिंपिक 2024 से शूटिंग से अच्छी खबर सामने निकल कर आ रही है। इस सपोर्ट से भारत के पास एक और मेडल आने की आश आ गयी है जहाँ भारत ने अभी तक इस टूर्नामेंट में एक ही मेडल जीता है और वो मेडल शूटिंग से ही आया है।
भारत की मिक्स्ड जोड़ी मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने पेरिस ओलिंपिक 2024 के 10 मीटर एयर पिस्टल के मिक्स्ड इवेंट के ब्रौन्ज़ मेडल के मैच के लिए क्वालीफाई कर गई है। उन दोनों के पास भारत के लिए शूटिंग में एक मेडल जीतने का काफी अच्छा मौक़ा है। वो दोनों 30 जुलाई को कांस्य पदक के लिए मैच खेलेंगे।
Sarabjot – Bhakar कांस्य पदक के लिए लगाएंगे निशाना :
भारत की ये मिक्स्ड डबल की जोड़ी इस इवेंट के कांस्य पदक के लिए निशाना लगाने वाली है। इस से पहले मनु भाकर ने महिला 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य पदक हासिल कर लिया था और उनके पास इतिहास रचने का काफी अच्छा मौक़ा होने वाला है जहाँ वो पहली ऐसी भारतीय खिलाड़ी बनेंगी जो एक ही ओलिंपिक में 3 पदक जीत पाए।
कोरिया से होगा इनका सामना :
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि मनु भाकर और सरबजोत सिंह का सामना कांस्य पदक के किए कोरिया से होने वाला है। वही इसका फाइनल मुकाबला तुर्की और सर्बिआ के बीच खेला जाएगा जो गोल्ड और सिल्वर मेडल के लिए आमने सामने होंगे।
इन दोनों के पास भारत को इस ओलिंपिक में एक और मेडल जितवाने का काफी अच्छा मौका है जहां भारत इस बार के ओलिंपिक में शूटिंग के अपना दूसरा मेडल हासिल कर पाएगी।
READ MORE HERE: