विनेश फोगाट को पेरिस ओलिंपिक 2024 में हार्टब्रेक का सामना करना पड़ा है जहाँ अपने फाइनल मुकाबले से पहले विनेश फोगाट 50 किलोग्राम से 100 ग्राम ज्यादा वजनदार होने के कारण इस फाइनल मुकाबले से बाहर हो गयी है और अब उन्हें नियमो के अनुसार कोई भी मेडल नही दिया जाएगा।

उनका फाइनल मुकाबला आज अमेरिका की पहलवान से था जहाँ आज दुसरे दिन जब उनका वजन नापा गया तब वो इस वजन के केटेगरी से ज्यादा निकली और इसी कारण उन्हें इस प्रतियोगिता के अंतिम स्थान पर रख दिया है। ये भारतीय फैन्स और ख़ास करके विनेश फोगाट के लिए काफी मुश्किल लम्हा है।

Vinesh phogat: चंद ग्राम के कारण टूटा सपना

विनेश फोगाट ने इस पेरिस ओलिंपिक 2024 में शानदार प्रदर्शन किया है जहाँ उन्होंने अपने पहले ही मुकाबले में जापान की युईसुसाकी को मात दी थी जो ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट और आज तक एक भी मुकाबला नही हारी थी। इसके बाद उन्होंने सेमी फाइनल में शानदार जीत दर्ज करके फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली थी।

फाइनल से पहले आज जब उनका वजन तौला गया तो उन्हें निर्धरित वजन की श्रेणी में नही पाया गया जहाँ भारतीय टीम ने थोड़े समय की भी माँग की लेकिन ऐसा हो नही पाया और इसी कारण वो इस फाइनल और इस केटेगरी के लिए अयोग्य घोषित कर दी गई है।

इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन ने भी किया एलान:

इस बात के सामने आने के बाद भारतीय ओलिंपिक एसोसिएशन ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि उन्होंने अपने बयान में लिखा कि “ यह खेद के साथ है कि भारतीय दल महिला कुश्ती 50 किग्रा वर्ग से विनेश फोगट की अयोग्यता की खबर साझा कर रहा है। रात भर टीम के सर्वोत्तम प्रयासों के बावजूद, आज सुबह उसका वजन कुछ ग्राम 50 किलोग्राम से अधिक हो गया। इस समय दल द्वारा कोई और टिप्पणी नहीं की जाएगी। भारतीय टीम आपसे विनेश की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करती है। यह मौजूदा प्रतियोगिताओं पर ध्यान केंद्रित करना चाहेगा।

READ MORE HERE:

Indian Hockey: सेमी-फाइनल में जर्मनी से हारा भारत, कांस्य पदक के लिए स्पेन से होगी भिडंत

Vinesh Phogat ने अंतिम 15 सेकंड में पलटी बाजी, वर्ल्ड चैंपियन को दी करारी शिकस्त

Neeraj Chopra ने भाला फेंक प्रतियोगिता के फाइनल में किया प्रवेश, फिर से गोल्ड पक्का!

Paris Olympics 2024: हर जगह हारने के बाद जेवलिन फाइनल में भारत से भिड़ेगा पाकिस्तान