Manu Bhaker to Return Paris Olympic Medal Losing Shine Will be Replaced IOC Big Announcement: भारत की स्टार निशानेबाज मनु भाकर एक बार फिर चर्चाओं में हैं, लेकिन इस बार किसी कम्पटीशन के कारण नहीं बल्कि अपने पदकों की खराब हालत के कारण। एक खबर सामने आई है कि मनु भाकर को अपने पदक वापस लौटाने होंगे, लेकिन अंतराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) ने उन्हें नए पदकों से रिप्लेस करने का वादा भी किया है। उनके अलावा अमन सहरावत भी उन एथलीटों की सूची में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने अपने पदक का रंग उतरने की शिकायत की है।

Manu Bhaker to Return Paris Olympic Medal Losing Shine Will be Replaced IOC Big Announcement

आपको बता दें कि पेरिस ओलंपिक्स का मेडल विवाद तब सामने आया जब विश्व के कई सारे एथलीटों ने बताया कि उनके मेडल का रंग समय के साथ फीका पड़ता जा रहा है। अब मनु भाकर और अमन सहरावत के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है। दोनों ने पेरिस ओलंपिक्स में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। भारत की पुरुष हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक्स में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। हॉकी टीम के एक खिलाड़ी हार्दिक सिंह ने भी ऐसी ही शिकायत दर्ज कारवाई थी। फ्रांस के एक मीडिया संस्थान के मुताबिक अब तक 100 से अधिक निराश एथलीट अपने-अपने पदक लौटा चुके हैं।

अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) ने इस विषय पर स्टेटमेंट जारी करके कहा, "पेरिस ओलंपिक समिति इस मामले पर फ्रांस सरकार की एक संस्था (मोने डी पेरिस) के साथ मिलकर काम कर रही है। यह वह संस्था है जो मेडल बनाने और उनकी क्वालिटी की देखरेख करती है और इसी संस्था के माध्यम से पदकों को लेकर आ रही शिकायातों को सुलझाया जाएगा।"

पेरिस ओलंपिक खेलों में कुल 5,084 पदक पुरस्कृत किए गए थे। इन्हें आभूषण बनाने वाली और लग्जरी घड़ी की कंपनी चौमेट ने मिलकर डिजाइन किया था, जिसके बीच में आइफिल टावर के लोहे का एक हिस्सा भी फिट किया गया था। मनु भाकर की बात करें तो वो किसी एक ओलंपिक्स में 2 अलग-अलग मेडल जीतने वाली पहली भारतीय एथलीट बनी थीं।

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।