पेरिस ओलिंपिक 2024 में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया था। भारत की तरफ से इस बार के ओलिंपिक में भारत की तरफ से कुल 117 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था और आज भारत की स्वतंत्रा दिवस के अवसर पर भारत के प्रधानमंत्री ने इन खिलाड़ियों से मुलाक़ात की है।

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन खिलाड़ियों से मुलाक़ात की है जहाँ अभी इस चीज की विडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। भारत की तरफ से उन्होंने सभी खिलाड़ियों से मुलाकात की है और उनके इस जेस्चर की सभी लोग सहराना कर रहे है।

PM Narendra Modi ने की खिलाड़ियों से मुलाक़ात:

इस विडियो में आप देख सकते है सभी खिलाड़ियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। इस विडियो में देखा जा सकता है कि पहले नरेंद्र मोदी ने इंडियन हॉकी टीम से मुलाकात की है जहाँ भारतीय पुरुष हॉकी टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने नरेंद्र मोदी को अपनी जर्सी दी है।

उन खिलाड़ियों ने नरेंद्र मोदी को अपना कांस्य पदक दिखाया था वही इसके बाद उन्होंने मनु भाकर से मुलाक़ात की थी जहाँ उन्होंने भी नरेंद्र मोदी को मेडल दिखाया था वही उन्होंने नरेंद्र मोदी को पिस्टल भी दिया है। इसके अलावा उन्होंने बाकी खिलाड़ियों से भी बात की है जहाँ वो लक्ष्य सेन के साथ भी नज़र आए थे। उन्होंने इसके अलावा अमन सेहरावत और स्वप्निल कुसाले से भी मुलाकात की है।

Neeraj Chopra और PV Sindhu नही थे उपलब्ध:

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि आज सभी खिलाड़ियों को आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने निवास स्थान पर बुलाया था लेकिन इस बार पीवी सिन्धु और नीरज चोपड़ा आज नरेंद्र मोदी से मिल नही पाए है। नीरज चोपड़ा ने इस ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीता है वही पीवी सिन्धु को राउंड ऑफ़ 16 में हार का सामना करना पड़ा था।

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।