Saweety Boora Deepak Hooda Divorce Dispute: एक्स वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर स्वीटी बूरा और भारतीय कबड्डी खिलाड़ी दीपक निवास हुड्डा (Deepak Niwas Hooda) के बीच रिश्तों में दरार बढ़ती जा रही है। स्वीटी ने दीपक से तलाक की मांग की है और उन पर दहेज उत्पीड़न और घरेलू हिंसा के गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने साफ कहा कि उन्हें पैसे नहीं, बल्कि जल्द से जल्द तलाक चाहिए। इस मामले में स्वीटी बूरा ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है और केस दर्ज कराया है।
Saweety Boora ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर शेयर किया अपना बयान
मीडिया से बातचीत में स्वीटी बूरा (Saweety Boora) ने अपने दर्द को साझा करते हुए कहा, "मुझे दीपक से तलाक चाहिए, मैं एक रुपया भी नहीं मांग रही हूं। मेरी गलती सिर्फ इतनी है कि मैंने अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाई।" स्वीटी का आरोप है कि दीपक उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं और तलाक देने से इंकार कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "मैंने अदालत में सारे सबूत पेश कर दिए हैं, लेकिन वह मुझे परेशान कर रहे हैं। मैं किसी की दया पर नहीं जी रही हूं, मुझे बस न्याय चाहिए।"
Hisar, Haryana: Former World Championship gold medallist boxer Saweety Boora alleges prolonged harassment by her husband, Deepak Hooda, says, "On March 11, I informed the Hisar SP that I no longer want to live with him. I don’t want a single penny from him—just a divorce and my… pic.twitter.com/ua1LIvOVZP
— IANS (@ians_india) March 23, 2025
थाने में हुआ हाई-वोल्टेज ड्रामा
यह विवाद तब और बढ़ गया जब एक वीडियो सामने आया, जिसमें स्वीटी बूरा (Saweety Boora) हिसार पुलिस स्टेशन में दीपक हुड्डा पर भड़कती नजर आईं। इस घटना के बाद मामला तूल पकड़ने लगा। स्वीटी ने पुलिस पर भी पक्षपात का आरोप लगाया और कहा कि हिसार पुलिस दीपक का साथ दे रही है। उन्होंने यह भी दावा किया कि घरेलू हिंसा से तंग आकर उन्होंने आत्महत्या करने तक का प्रयास किया था।
Hisar, Haryana: Former world champion boxer Sweety Boora has been booked for assaulting her husband, ex-Kabaddi captain Deepak Hooda, inside a women’s police station pic.twitter.com/GY4fM2rhFv
— IANS (@ians_india) March 24, 2025
दीपक हुड्डा का राजनीतिक सफर और करियर
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में कबड्डी खिलाड़ी दीपक हुड्डा ने भाजपा के टिकट पर महम सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन हार गए। उन्होंने खेल जगत में कई उपलब्धियां हासिल की हैं। जिसमें साउथ एशियन गेम्स 2016 में गोल्ड और 2014 एशियन गेम्स में कांस्य पदक जीतना शामिल है। वहीं, स्वीटी बूरा (Saweety Boora) मिडलवेट कैटेगरी में एक्स वर्ल्ड चैंपियन मुक्केबाज हैं। दोनों को अर्जुन अवॉर्ड भी मिल चुका है, लेकिन अब उनका रिश्ता तलाक की कगार पर है।
Read More Here:
धोनी ने तैयार किया है चेपॉक का फॉर्मूला, IPL 2025 की यह है रणनीति; बड़े-बड़े बल्लेबाज होंगे धराशायी
RCB ना जीते IPL... बेंगलुरु को 'श्राप' दे रहा यह 6 बार का चैंपियन खिलाड़ी, CSK से था नाता
IPL 2025 के पहले 10 मैच, जानें कब किस टीम की होगी भिड़ंत; संडे को महामुकाबला