Neeraj Chopra Breaks silence: टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह है उनका एथलेटिक इवेंट 'नीरज चोपड़ा क्लासिक' (Neeraj Chopra Classic 2025) को लेकर विवाद। दरअसल, नीरज ने इस इवेंट के लिए पाकिस्तान के जैवलिन थ्रोअर और पेरिस ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट अरशद नदीम (Arshad Nadeem) को इनवाइट किया था। लेकिन हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) के बाद कुछ लोगों ने इस आमंत्रण को लेकर नीरज की आलोचना शुरू कर दी थी। जिसके बाद नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
Neeraj Chopra ने सोशल मीडिया पर तोड़ी चुप्पी
नीरज चोपड़ा ने लिखा, "मैं ज्यादा बोलने वाला इंसान नहीं हूं, लेकिन जब बात सही और गलत की हो, या मेरे देश और मेरे परिवार की इज़्ज़त पर सवाल उठे, तो चुप भी नहीं रह सकता।"
उन्होंने आगे लिखा, "हाल ही में मैंने पाकिस्तानी एथलीट अर्शद नदीम को 'नीरज चोपड़ा क्लासिक' में आने का न्योता दिया था। इसको लेकर बहुत बातें हो रही हैं – ज्यादातर नफरत और गालियों भरी। कुछ लोग तो मेरे परिवार को भी नहीं बख्श रहे। मैं साफ कर दूं कि ये न्योता सिर्फ एक खिलाड़ी की तरफ से दूसरे खिलाड़ी को दिया गया था, इससे ज्यादा कुछ नहीं। इस इवेंट का मकसद यही था कि दुनिया के बेहतरीन एथलीट भारत आएं और हमारा देश एक बड़े खेल मंच के रूप में सामने आए। अर्शद समेत बाकी सभी खिलाड़ियों को सोमवार को ही बुलावा भेजा गया था, यानी पहलगाम आतंकी हमले से दो दिन पहले।"
नीरज चोपड़ा ने अंत में लिखा, "एक साल पहले मेरी मां ने सादगी से एक बात कही थी, तब सब तारीफ कर रहे थे। लेकिन अब वही लोग उसी बात पर उन्हें निशाना बना रहे हैं, जो समझ से परे है।"
— Neeraj Chopra (@Neeraj_chopra1) April 25, 2025
अरशद नदीम ने 'नीरज चोपड़ा क्लासिक' इवेंट में शामिल होने से किया इनकार
नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने इस इवेंट के लिए अरशद नदीम को भी इनवाइट किया था। जो काफी चर्चा में भी रहा। लेकिन अरशद ने इस न्योता को ठुकरा दिया। उन्होंने कहा कि वह 27 से 31 मई के बीच होने वाली एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप की तैयारियों में बिजी हैं और 22 मई को दक्षिण कोरिया के लिए रवाना होंगे।
कब होगा 'नीरज चोपड़ा क्लासिक' इवेंट?
बता दें कि नीरज चोपड़ा का यह खास 'नीरज चोपड़ा क्लासिक' इवेंट 24 मई को होना है। जिसमें दो बार के वर्ल्ड चैंपियन एंडरसन पीटर्स, जूलियस येगो और थॉमस रोहलर जैसे बड़े नाम भी हिस्सा लेंगे। 'नीरज चोपड़ा क्लासिक' का आयोजन नीरज चोपड़ा, जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स, एएफआई और वर्ल्ड एथलेटिक्स मिलकर कर रहे हैं। पहले यह पंचकुला में होने वाला था, लेकिन फ्लडलाइट की समस्या के कारण इसे बेंगलुरु शिफ्ट कर दिया गया।
Read More Here:
Vaibhav Suryavanshi की लिस्ट में शामिल हुआ CSK का युवा खिलाड़ी, यहां जानें कौन हैं Ayush Mhatre?
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।