Womens National Boxing Championship 2025 Railways Anamika Begins Title Defense with Win: देश की सबसे प्रतिष्ठित महिला बॉक्सिंग प्रतियोगिता की शुरुआत हो चुकी है, और पहले ही दिन जबरदस्त मुकाबलों ने खेल प्रेमियों का रोमांच बढ़ा दिया। भारतीय खेल जगत की दिग्गज हस्तियों की मौजूदगी में इस चैंपियनशिप (Womens National Boxing Championship 2025) का भव्य उद्घाटन हुआ, जिसमें युवा प्रतिभाओं ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया।

Womens National Boxing Championship 2025: अनामिका हुड्डा की विस्फोटक शुरुआत

रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड (RSPB) की स्टार बॉक्सर अनामिका हुड्डा ने 8वीं एलीट महिला राष्ट्रीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025 (Womens National Boxing Championship 2025) में शानदार आगाज किया। लाइटफ्लाई (48-50 किग्रा) वर्ग की मौजूदा चैंपियन अनामिका ने सिक्किम की प्रवा गजनीर को दूसरे ही राउंड में नॉकआउट कर अपनी जीत दर्ज की। ब्रिक्स गेम्स 2024 की स्वर्ण पदक विजेता अनामिका ने बेहतरीन फुर्ती और दमदार पंचों के दम पर मुकाबला पूरी तरह से एकतरफा बना दिया।

Womens National Boxing Championship 2025: अनामिका की इस धमाकेदार जीत ने पूरे टूर्नामेंट के रोमांच को और बढ़ा दिया है। जीत के बाद अनामिका ने कहा, "मैंने इस चैंपियनशिप के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत की है। मेरा लक्ष्य सिर्फ और सिर्फ स्वर्ण पदक जीतना है। मुझे खुशी है कि मेरे पहले मुकाबले में मैंने अपनी रणनीति को सफलतापूर्वक लागू किया। आयोजन की व्यवस्थाएं शानदार हैं और मैं आने वाले मुकाबलों के लिए पूरी तरह तैयार हूं।"

Womens National Boxing Championship 2025: भव्य उद्घाटन समारोह हुआ सितारों से सजने वाली

चैंपियनशिप (Womens National Boxing Championship 2025) का उद्घाटन समारोह बेहद भव्य रहा, जहां भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की अध्यक्ष पी.टी. उषा, बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (BFI) के अध्यक्ष अजय सिंह, ओलंपिक पदक विजेता विजेंदर सिंह, विश्व चैंपियन निकहत ज़रीन, ओलंपियन सरिता देवी, मनोज कुमार और भारतीय क्रिकेटर आर.पी. सिंह जैसे दिग्गजों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

पी.टी. उषा ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा, "खिलाड़ियों को किसी भी राजनीतिक या बाहरी हस्तक्षेप से प्रभावित नहीं होना चाहिए। आप सभी को अपने खेल पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए और पूरी मेहनत व जुनून के साथ मुकाबले में उतरना चाहिए। जब मैं खेलती थी, तब सुविधाएं सीमित थीं, लेकिन मैंने हर परिस्थिति का सामना किया और सफलता हासिल की। आज आपके पास सभी संसाधन उपलब्ध हैं, इसलिए अपने सपनों को पूरा करने में कोई कसर न छोड़ें।"

वहीं, BFI के अध्यक्ष अजय सिंह ने अपने संबोधन में कहा, "लॉस एंजेलेस 2028 ओलंपिक में बॉक्सिंग की वापसी के साथ, हमारा लक्ष्य भारतीय मुक्केबाजों को वैश्विक स्तर पर शीर्ष पर देखना है। यह चैंपियनशिप हमारे खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभा साबित करने का बेहतरीन अवसर प्रदान करेगी।"

अन्य अहम मुकाबले और पहले दिन का रोमांच

पहले दिन के मुकाबलों में कई शानदार प्रदर्शन देखने को मिले। महाराष्ट्र की देविका घोरपड़े ने 48-51 किग्रा वर्ग में ऑल इंडिया पुलिस (AIP) की पूनम बिष्ट को एकतरफा अंदाज में हराया। हरियाणा की तमन्ना ने भी दमदार प्रदर्शन किया और केरल की निस्सी लैसी थैम्पी को दूसरे राउंड में नॉकआउट कर दिया।

इसके अलावा, उत्तराखंड की शोभा कोहली और पंजाब की एकता सरोज के बीच हुआ 48-51 किग्रा का मुकाबला बेहद रोमांचक रहा, जिसमें शोभा ने 4:1 के विभाजित निर्णय से जीत दर्ज की। 54-57 किग्रा वर्ग में हरियाणा की प्रिया ने AIP की प्रीति को 5:0 के एकतरफा फैसले में शिकस्त दी।

Womens National Boxing Championship 2025: 45-48 किग्रा वर्ग में केरल की मिलानो एम.जे. ने लद्दाख की निल्जया अंगमो को आसानी से हराया, जबकि रेलवे की रजनी ने उत्तर प्रदेश की रजनी सिंह पर 5:0 से जीत दर्ज की। रेलवे की ही सविता ने 51-54 किग्रा वर्ग में गोवा की सुमन यादव को मात देकर अगले दौर में प्रवेश किया।

आने वाले शानदार मुकाबले

पहले दिन के इन मुकाबलों ने पूरे टूर्नामेंट के लिए शानदार मंच तैयार कर दिया है। अब अगले दौर में कई बड़े नाम रिंग में उतरने के लिए तैयार हैं, जिसमें विश्व चैंपियन नीतू घंघास और ओलंपियन जैस्मिन के मुकाबले भी शामिल हैं। आने वाले दिनों में यह चैंपियनशिप और भी रोमांचक होने वाली है, जहां भारत की टॉप महिला बॉक्सर्स अपने दमखम का प्रदर्शन करेंगी।

READ MORE HERE :

धोनी, रोहित या कोहली नहीं, बल्कि ऑस्ट्रेलिया के इस हैंडसम खिलाड़ी ने बतौर कप्तान अपनी टीम को जिताए हैं सबसे ज्यादा आईपीएल मैच!

बीसीसीआई ने मुंबई इंडियंस को आईपीएल शुरू होने से 1 दिन पहले दिया तोहफ़ा, पंड्या पर लगा बैन हटाया?

आईपीएल 2025 में कौन सी 4 टीमें करेंगी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई? सामने आई ये खास रिपोर्ट!

KKR vs RCB: आईपीएल के पहले ही मैच में बारिश बिगाड़ी सारा माहौल, क्या मैच शुरू होने से पहले होगा रद्द?

‘मेरे लिए आरसीबी छोड़ना इमोशनल था, विराट ने मेरा...’ गुजरात में आकर भी RCB के गीत गाते दिखे मोहम्मद सिराज!

लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपनी टीम में किया बड़ा बदलाव, इस महान खिलाड़ी को बाहर कर शार्दूल ठाकुर को किया स्क्वाड में शामिल!