खेल जगत के लिए अमेरिका से एक बुरी खबर आई है। अमेरिका (USA) की अश्वेत चैंपियन खिलाड़ी टोरी बॉवी (Tory Bowie) का मात्र 32 साल की आयु में निधन हो गया है। वो अपने घर में संदिग्ध अवस्था में मृत पाई गईं, टोरी का शव पुलिस को उनके फ़्लोरिडा स्थित आवास से मिला है।
अभी यह ज्ञात नहीं हुआ है कि उनकी मौत किस वजह से हुई है। टोरी ने रियो ओलिंपिक में रिले रेस इवेंट में गोल्ड समेत कुल 3 मेडल जीते थे, साथ ही वो विश्व चैंपियन भी रह चुकीं थीं।
ये भी पढ़ें: 'पहले 150 विनिंग स्कोर था...', मुंबई की जीत पर वायरल हुआ Rohit Sharma का बयान
उनकी मैनेजमेंट कंपनी ने दी जानकारी
उनकी प्रबंधन एजेंसी आइकॉन मैनेजमेंट ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "हम बहुत दुखद समाचार साझा करना पड़ रहा है, कि ओलंपिक और विश्व खिताब जीतने वाली पूर्व स्प्रिंटर टोरी बॉवी का निधन हो गया है। हमने एक ग्राहक, प्रिय मित्र, बेटी और बहन को खो दिया है।"
आगे उन्होंने लिखा "टोरी एक चैंपियन थी। उनके निधन से हमारा दिल वास्तव में टूट गया हैं और हमारी संवेदनाएं उनके परिवार, दोस्तों और उन सभी के साथ हैं जो उसे प्यार करते थे।"
ये भी पढ़ें: Kohli-Gambhir Controversy: विराट नहीं भरेंगे उन पर लगा जुर्माना, गंभीर और नवीन का क्या होगा? जानें
ओलिंपिक और वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीते गोल्ड
फ्लोरिडा में जन्मी टोरी बॉवी ने 2016 और 2017 में अपने करियर की सबसे बड़ी सफलताएं हासिल की थीं। उन्होंने रियो डि जनेरो में 2016 में हुए ओलिंपिक खेलों में 4×100 मीटर रिले का गोल्ड मेडल जीता था। इसके अलावा उन्होंने इन्हीं ओलिंपिक गेम्स में एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल भी जीता था।
ये भी पढ़ें: रिंकू या यशस्वी नहीं... इस खिलाड़ी को भारत के लिए खेलता देखना चाहते हैं Ravi Shastri
इसके बाद बॉवी ने 2017 में वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भी शानदार प्रदर्शन किया था। लंदन में हुई चैंपियनशिप में उन्होंने रिले का गोल्ड मेडल तो जीता ही, साथ ही महिलाओं की 100 मीटर रेस में भी वो चैंपियन बनी थीं।
ये भी पढ़ें: कोहली के बाद अब रजत शर्मा से भिड़ गए गौतम गंभीर, सोशल मीडिया पर कसा तंज
IOC ने भी दी श्रद्धांजलि
आईओसी के अध्यक्ष थॉमस बाख ने एक ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि "ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता टोरी बॉवी के अचानक निधन के बारे में जानकर मुझे हैरानी और गहरा दुख हुआ है। दुख की इस घड़ी में, मैं उनके परिवार और दोस्तों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं। खेल जगत ने एक सच्चा चैंपियन खो दिया है।"