PC में जडेजा को लेकर अगरकर ने दिया बड़ा बयान!

बता दें, श्रीलंका के दौरे पर जाने से पहले टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने आज (22 जुलाई) प्रेस कॉन्फ्रेंस (PC) की.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में...

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कई सवालों का जवाब दिया है.

जडेजा के करियर का क्या?

प्रेस कॉन्फ्रेंस में अगरकर से रवींद्र जडेजा की अनुपस्थिति को लेकर भी एक सवाल किया गया. उनसे पूछा गया कि जडेजा के करियर का क्या है, क्या उन्हें वनडे से बाहर किया गया है?

उन्हें आराम दिया...

इस सवाल का जवाब देते हुए अगरकर ने कहा- “नहीं! वह ड्रॉप नहीं हुए हैं. बल्कि उन्हें आराम दिया गया है. वर्कलोड मैनेज जरूरी है. आगे आने वाली बड़ी सीरीज हैं. वह हमारे प्लान का हिस्सा हैं.”

कभी-कभी ऐसा...

अगरकर ने आगे कहा- “चूकने वाला हर खिलाड़ी महसूस करता है कि उसे बहुत मेहनत करनी पड़ेगी. कभी-कभी ऐसा ही होता है. हर किसी को 15 में फिट करना मुश्किल होता है.”

उन्हें बाहर नहीं...

“अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा दोनों को एक ही छोटी सीरीज में लेना व्यर्थ है. उन्हें बाहर नहीं किया गया. आगे हमें लगातार कई टेस्ट खेलने हैं और उनके टेस्ट सीरीज में शामिल होने की संभावना है.” (अजीत अगरकर, चीफ सेलेक्टर)

टीम की योजना में...

“जडेजा अभी भी टीम की योजना में हैं और वह एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी है. उनके लिए वनडे विश्व कप शानदार रहा था और हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं.”

टी20 से ले चुके हैं संन्यास

आपको बता दें कि रवींद्र जडेजा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया था. हालांकि वह वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में खेलते हुए दिखेंगे.