अर्जेंटीना ने 16वीं बार जीता कोपा अमेरिका का खिताब

भारतीय समय के अनुसार 15 जुलाई को अर्जेंटीना ने फाइनल में कोलंबिया को 1-0 से हराकर कोपा अमेरिका की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. बता दें, यह अर्जेंटीना का 16वां कोपा अमेरिका खिताब है.

कोलंबिया का विजय अभियान रुका

बता दें, अर्जेंटीना ने इसके साथ ही कोलंबिया का फरवरी 2022 से चला आ रहा 28 मैचों का अपराजेय अभियान भी रोक दिया है.

मार्टिनेज ने किया गोल

कोलंबिया के खिलाफ खिताबी मुकाबला निर्धारित समय तक 0-0 की बराबरी पर था. पहले एक्स्ट्रा हाफ में भी दोनों टीमें गोल नहीं कर सकीं. लेकिन 112वें मिनट में अर्जेंटीना के लिए लौटारो मार्टिनेज ने गोल किया और टीम को चैंपियन बनाया.

मार्टिनेज को मिला गोल्डन बूट

जानकारी के मुताबिक, मार्टिनेज का ये टूर्नामेंट का पांचवां गोल था, जिसके लिए उन्हें गोल्डन बूट का खिताब भी दिया गया.

चोटिल हुए मेसी

आपको बता दें, अर्जेंटीना टीम के कप्तान लियोनेल मेसी 66वें मिनट में ही चोटिल होकर बाहर हो गए थे. इसके बावजूद अर्जेंटीना की टीम ने कामयाबी हासिल की.

लगातार दूसरी बार

खास बात ये है कि अर्जेंटीना ने लगातार दूसरी बार कोपा अमेरिका का खिताब जीता है. इससे पहले अर्जेंटीना ने 2021 में ब्राजील को खिताबी मुकाबले में हराया था.

मेसी की चौथी इंटरनेशनल ट्रॉफी

लियोनेल मेसी के करियर की यह चौथी (कोपा अमेरिका 2021, आर्टेमियो फ्रैंची कप 2022, फीफा वर्ल्ड कप 2022 और कोपा अमेरिका 2024) इंटरनेशनल ट्रॉफी है.

सबसे सफल टीम

गौरतलब है 2024 में कोपा अमेरिका जीतने के साथ अर्जेंटीना टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम बन गई. इस सीजन से पहले अर्जेंटीना और उरुग्वे ने 15-15 टाइटल अपने नाम किए थे. अब अर्जेंटीना ने 16वां खिताब जीतकर खुद को टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम बना लिया है.