टीम इंडिया (Team India) ने पाकिस्तान (Pakistan) को खेलों में पटखनी देने का सिलसिला जारी रखा है। क्रिकेट, फुटबाल के बाद अब पाकिस्तान को (Ind Vs Pak) हॉकी (Hockey) में भी भारत के हाथों करारी हार झेलनी पड़ी है। भारत ने गोलों का चौका लगाते हुए एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 4-0 से धूल चटा दी है।
जहां टीम इंडिया ने इस जीत के बाद सेमीफाइनल में अपनी सीट बुक कर ली है, तो वहीं इस हार के कारण पाकिस्तान अब टूर्नामेंट से बाहर हो गया है। अब 11 अगस्त को सेमीफाइनल में टीम इंडिया का मुक़ाबला जापान से होगा।
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024 की संभावित तारीख आई सामने, जून में WI-USA में होगा आयोजन
इस तरह रहा मैच का हाल
🇮🇳 4 - 0 🇵🇰 𝙲𝙷𝙰𝙺 𝙳𝙴 𝙸𝙽𝙳𝙸𝙰!#AsianChampionsTrophy | #INDvPAK pic.twitter.com/8medo5fqOs
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) August 9, 2023
चेन्नई के मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम में 9 अगस्त की रात को खेले गए एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2023 (asian champions trophy 2023) के मैच में भारत बनाम पाकिस्तान (Ind Vs Pak) की भिड़ंत हुई। इस मैच में भारतीय खिलाड़ी हरमनप्रीत सिंह (15वें और 23वें मिनट), जुगराज सिंह (36वें मिनट) और आकाशदीप सिंह (55वें मिनट) ने गोल दागा। जबकि पाकिस्तान हॉकी टीम की तरफ से कोई भी खिलाड़ी गोल नहीं कर सका।
ये भी पढ़ें: क्रिकेटर से नेता बनने और फिर जेल जाने तक, ऐसा रहा है Imran Khan का सफर
मुकाबले की शुरुआत में जरूर दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली, लेकिन फिर भारत हावी होता चला गया और 4-0 से मुक़ाबला अपने नाम कर लिया। मैच के 7वें मिनट जर्मनप्रीत सिंह ने डी के अंदर मनदीप सिंह को बॉल दी लेकिन पाकिस्तान की डिफेंस यह चौकन्नी थी और उन्होंने टैकल कर भारत को शुरूआती बढ़त लेने से रोक दिया।
ये भी पढ़ें: ODI World Cup 2023 के Schedule में किए गए बदलाव, अब 14 अक्तूबर को होगा IND vs PAK मैच
इसके बाद हरमनप्रीत सिंह ने पहले 15वें मिनट में और फिर 23वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल कर भारत को 2-0 से आगे कर दिया। इसके बाद जुगराज सिंह 36वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर के जरिए एक और गोल दाग कर टीम इंडिया की बढ़त 3-0 कर दी। भारत के लिए चौथा गोल 55वें मिनट में आकाशदीप सिंह ने किया, यह मैच का पहला मैदानी गोल था। जिसके बाद टीम इंडिया की लीड बढ़कर 4-0 हो गई, जो अंत तक कायम रही।
ये भी पढ़ें: Inzmam Ul Haq बने Pakistan के मुख्य चयनकर्ता, ODI World Cup से पहले मिली बड़ी ज़िम्मेदारी
भारत सेमीफाइनल में, पाकिस्तान हुआ खिताब की रेस से बाहर
Thumping Victory! 💪
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) August 9, 2023
🇮🇳 Hockey team secured a 4⃣-0⃣ win 🆚 🇵🇰 and are table toppers as they advance to the semi-final of the #AsianChampionsTrophy 👏
📸: Hockey India #PlayBold #TeamIndia #INDvPAK pic.twitter.com/IuW1LXbabh
भारतीय हॉकी टीम ने पाकिस्तान को 4-0 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। भारत अंक तालिका में शीर्ष पर रहा। अब सेमीफाइनल में 11 अगस्त को भारत का मुक़ाबला जापान से होगा। जबकि इसी दिन एक अन्य सेमीफाइनल में मलेशिया की टक्कर दक्षिण कोरिया से होगी। वहीं पाकिस्तान 5वें स्थान के लिए चीन से भिड़ेगा।