इंडिया (India) के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप (World Championship) में शानदार प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल जीत लिया। हंगरी के बुडापेस्ट में चल रही प्रतियोगिता में नीरज ने इतिहास रचते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इसी के साथ ही जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा विश्व चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाले भारत के पहले एथलीट भी बन गए हैं।
ये भी पढ़ें: AB de Villiers ने कहा नंबर 4 पर विराट ही बेस्ट, चहल के न होने से निराश
वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत की ओर से पहला गोल्ड मेडल जीत रचा इतिहास
India has a new world champion.#NeerajChopra pic.twitter.com/eA5A74MZOx
— Mihir Vasavda (@mihirsv) August 27, 2023
प्रतियोगिता के 40 साल के इतिहास में वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में यह इंडिया का ओवरऑल तीसरा मेडल है। पिछले सीजन में भी नीरज चोपड़ा ने बेहतरीन परफ़ोर्मेंस दिया था, लेकिन तब वो गोल्ड मेडल से दूर रह गए थे। तब नीरज को सिल्वर मेडल जीतकर ही संतोष करना पड़ा था।
उनसे पहले भारत की स्टार एथलीट लॉन्ग जंपर अंजू बॉबी जॉर्ज ने 2003 में पेरिस में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। वहीं महान एथलीट पीटी ऊषा और मिल्खा सिंह को चौथे स्थान से ही संतोष करना पड़ा था।
ये भी पढ़ें: Asia Cup 2023 के लिए Afghanistan टीम घोषित, इन खिलाड़ियों की हुई वापसी
ऐसे जीता नीरज चोपड़ा ने गोल्ड
#NeerajChopra makes us #Proud again!!#IndianArmy congratulates Subedar Neeraj Chopra on bagging #GoldMedal🥇 in Men's #Javelin at World Athletics Championship 2023 in Budapest with a throw of 88.17 meters.@Neeraj_chopra1 pic.twitter.com/mV76vQetWy
— ADG PI - INDIAN ARMY (@adgpi) August 27, 2023
हंगरी के बुडापेस्ट में खेली जा रही वर्ल्ड चैम्पियनशिप में भाग ले रहे भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने अपनी पहली ही कोशिश में फाउल किया। लेकिन फिर नीरज चोपड़ा ने शानदार वापसी करते हुए अपने अगले 5 प्रयासों में 88.17, 86.32, 84.64, 87.73, 83.98 मीटर दूर भाला फेंककर गोल्ड मेडल पक्का कर लिया। नीरज ने अपने दूसरे अटैम्प्ट में हासिल किए गए 88.17 मीटर के अपने स्कोर के लिए गोल्ड मेडल जीता।
केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने उन्हें इस उपलब्धि पर बधाई दी है। प्रतियोगिता में पाकिस्तान के अशरफ नदीम ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 87.82 मीटर के स्कोर के साथ सिल्वर मेडल अपने नाम किया। वहीं भारत के दो और एथिलीटों किशोर जेना और डीपी मनु ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए टॉप 6 में स्थान हासिल किया।
ये भी पढ़ें: Virendra Sehwag ने बताया विश्व कप में, कोहली नहीं इनके होंगे ज्यादा रन
शानदार रहा है नीरज चोपड़ा का करियर
NO QUESTIONS, ONLY CONGRATULATIONS for the one and only #NeerajChopra
— Sundeep Misra (@MisraSundeep) August 27, 2023
No matter how big the achievement, he is level headed, gracious and wears success well#Budapest2023 #WorldAthleticsChamps #WorldAthleticsChampionships2023 pic.twitter.com/iBNmxcHxpp
स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज से अब पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) में एक और गोल्ड की उम्मीद लगाई जा रही है। इसकी वजह ये है कि नीरज चोपड़ा का अगर करियर देखें तो अब तक शानदार रहा है। उन्होंने ओलंपिक, एशियाई खेलों, राष्ट्रमंडल खेलों सहित कई और प्र्तियोगिताओं में भी भारत को गोल्ड मेडल दिलाया हुआ है। इसलिए अगर उन्हें गोल्डन बॉय कहा जाए तो गलत नहीं होगा।
ये भी पढ़ें: नई पिच पर उतरेंगे ग्रेट Sachin Tendulkar, अब इस भूमिका में आएंगे नजर