दूसरे ODI में आज भिड़ेंगी ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड, देखिए प्लेइंग 11
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच 5 वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज (21 सितंबर) खेला जा रहा है। यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी अहम है।
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच 5 वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज (21 सितंबर) खेला जा रहा है। यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी अहम है।
दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे मुकाबला लीड्स के हेडिंग्ले में खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड की टीम की कमान हैरी ब्रुक के हाथों में है। वहीं ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी मिचेल मार्श संभाल रहे हैं।
बता दें कि दूसरे वनडे मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। ऐसे में दोनों टीमों ने अपनी-अपनी प्लेइंग 11 का भी ऐलान कर दिया है।
इंग्लैंड की प्लेइंग 11 में बेन डकेट, फिल साल्ट, विल जैक्स, हैरी ब्रूक (कप्तान), जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्से, ओली स्टोन, मैथ्यू पॉट्स और आदिल राशिद को शामिल किया गया है।
जबकि ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 में ट्रेविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, मिचेल मार्श (कप्तान), स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क और एडम जम्पा हैं।
आपको बता दें कि इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे वनडे मुकाबले का भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारण किया जाएगा। साथ ही इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप और फैनकोड ऐप पर भी की जाएगी।
बता दें, सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया था। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है।
रिकॉर्ड्स के मुताबिक, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का वनडे में अबतक 157 बार आमना-सामना हुआ है। जिसमें 63 मैचों में इंग्लैंड को और 89 में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली है, जबकि 3 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं।
{{ primary_category.name }}