WTC प्वॉइंट्स टेबल में बांग्लादेश ने लगाई लंबी छलांग, देखिए पूरी लिस्ट

दरअसल, दो मैचों की टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश ने पाकिस्तान का सूपड़ा साफ कर दिया है। जिसके कारण वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023-25 की प्वॉइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। तो आइए इसपर एक नजर डालते हैं।

पाकिस्तान को हुआ नुकसान

इस सीरीज के बाद जहां एक ओर बांग्लादेश ने WTC प्वॉइंट्स टेबल में लंबी छलांग मारी है, वहीं पाकिस्तान को नुकसान उठाना पड़ा है।

WTC प्वॉइंट्स टेबल

WTC प्वॉइंट्स टेबल में अगर पाकिस्तान की बात करें तो वह 8वें पायदान पर है और अब उसका पीसीटी 19.04 हो गया है, जो इस मैच से पहले तक 22.22 का था।

चौथे नंबर पर पहुंची बांग्लादेश

वहीं इस मैच से पहले तक बांग्लादेश का पीसीटी 35.0 था, जो अब बढ़कर 45.83 का हो गया है। इसके साथ ही बांग्लादेश की टीम WTC प्वॉइंट्स टेबल में लंबी छलांग मारते हुए छठे से चौथे नंबर पर पहुंच गई है।

टॉप पर भारत

आपको बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की प्वॉइंट्स टेबल में भारतीय टीम पहले नंबर पर है। टीम ने अभी तक कुल 6 मैच जीते हैं और उसका पीसीटी 68.52 है।

दूसरे और तीसरे पर

वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम WTC प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर काबिज है। टीम का 62.50 पीसीटी है। जबकि न्यूजीलैंड की टीम 50 पीसीटी के साथ तीसरे नंबर पर है।

इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका

बताते चलें कि बांग्लादेश की जीत से इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका का नुकसान हुआ है। इंग्लैंड की टीम अब 45.0 पीसीटी के साथ पांचवें और साउथ अफ्रीका की टीम 38.89 पीसीटी के साथ छठे नंबर पर खिसक गई है।

वेस्टइंडीज सबसे नीचे

9 देशों के इस टूर्नामेंट में सबसे आखिरी पायदान पर वेस्टइंडीज है, जिसका पीसीटी इस वक्त 18.52 का है। जबकि श्रीलंका 33.33 पीसीटी के साथ 7वें नंबर पर है।