इंग्लैंड की जीत के बाद WTC प्वाइंट्स टेबल में हुआ बड़ा फेरबदल!

बता दें, इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को दूसरे टेस्ट मुकाबले में हराकर तीन मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया है. इसके साथ ही WTC (वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप) प्वाइंट्स टेबल में भी बदलाव हुआ है.

भारत नंबर-1

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के ताजा प्वाइंट्स टेबल की बात की जाए तो यहां पर भारतीय ​क्रिकेट टीम नंबर एक की कुर्सी पर काबिज है. टीम इंडिया का पीसीटी अभी 68.51 का है, जो बाकी सभी टीमों से ज्यादा है.

दूसरे पर ऑस्ट्रेलिया

इसके बाद अगर दूसरे नंबर की बात की जाए तो यहां पर ऑस्ट्रेलिया की टीम है. ऑस्ट्रेलिया का पीसीटी अभी 62.50 का है.

तीसरे और चौथे पर...

बता दें, न्यूजीलैंड और श्रीलंका का पीसीटी बराबर है. इन दोनों का पीसीटी इस वक्त 50 का है. लेकिन न्यूजीलैंड के अंक ज्यादा हैं, इसलिए ये टीम नंबर 3 पर है और श्रीलंका के अंक थोड़े कम हैं, इसलिए ये टीम नंबर 4 पर है.

पांचवें और छठे नंबर पर

इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम का नंबर आता है. पाकिस्तान का पीसीटी इस वक्त 36.66 का है. वहीं, इंग्लैंड की टीम अब WTC प्वाइंट्स टेबल में सीधे छठे नंबर पर आ गई है.

7वें व 8वें नंबर पर

इसके बाद की टीमों की बात​ की जाए तो साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश का पीसीटी 25 का है और ये टीमें 7वें व 8वें नंबर पर हैं.

9वें नंबर पर

बता दें, वेस्टइंंडीज को इंग्लैंड से लगातार दो मैच हारने का भारी नुकसान हुआ है. टीम अब 22.22 का पीसीटी के साथ सबसे आखिरी यानी नौवें नंबर पर पहुंच गई है.

विंडीज के पास मौका

हालांकि वेस्टइंडीज के पास मौका है कि इंग्लैंड सीरीज का आखिरी मैच जीतकर कुछ आगे निकला जाए.