Athlete Tory Bowie की मौत के कारण का हुआ खुलासा, हैरान करने वाली वजह आई सामने

एथलीट (Athlete) टोरी का शव पुलिस को उनके ऑरलैंडो, फ्लोरिडा (Florida) स्थित आवास से मिला था। उस समय उनकी मौत के कारण का पता नहीं चला था, लेकिन अब उनकी मृत्यु की वजह का खुलासा हो गया है। 

author-image
By Puneet Sharma
tori 2 .png

image credit google

New Update

अमेरिका (USA) की अश्वेत चैंपियन खिलाड़ी टोरी बॉवी (Tory Bowie) का पिछले महीने मात्र 32 साल की आयु में निधन हो गया था। वो अपने घर में संदिग्ध अवस्था में मृत पाई गईं थीं, एथलीट (Athlete) टोरी का शव पुलिस को उनके ऑरलैंडो, फ्लोरिडा (Florida) स्थित आवास से मिला था। उस समय उनकी मौत के कारण का पता नहीं चला था, लेकिन अब उनकी मृत्यु की वजह का खुलासा हो गया है। 

अमेरिका की स्टार एथलीट (Athlete) और ओलंपियन टोरी बॉवी की मौत के कारण के बारे में हैरानी भरा खुलासा हुआ है। पूर्व विश्व चैंपियन की मौत प्रसव संबंधी जटिलताओं के कारण हुई है। ऑटोप्सी रिपोर्ट ने बताया गया है कि वो प्रेग्नेंट थीं और उनकी मृत्यु प्राकृतिक रूप से हुई थी। उस समय शायद किसी को भी उनके गर्भवती होने के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। 

ये भी पढ़ें: Harry Tector बने मेंस ICC POTM, तो वहीं महिलाओं में इस खिलाड़ी ने जीता अवार्ड

आठ महीने की प्रेग्नेंट थीं बॉवी

tori b .png

उनकी मौत को लेकर ऑरेंज काउंटी मेडिकल एक्जामिनर की एक रिपोर्ट में सामने आई है, जिसमें कहा गया है  कि 'अमेरिकी स्प्रिंटर आठ महीने की गर्भवती थी और बच्चे को जन्म देते समय उनकी मृत्यु हो गई।' हालांकि इसके बारे में अभी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है कि उनके परिवार या दोस्तों को उनकी गर्भावस्था के बारे में मालूम था या नहीं। अनुमान लगाया जा रहा है कि शायद किसी को इस बारे में जानकारी नहीं थी। 

इस रिपोर्ट के अनुसार 'मौत के संभावित कारणों में रेस्पिरेटरी डिस्ट्रेस और एक्लम्पसिया शामिल हैं। ये एक एक ऐसी बीमारी है, जो दौरे और स्ट्रोक का कारण बन सकती है। बताया जाता है कि अमेरिका में जन्मी अश्वेत महिलाओं को अन्य महिलाओं की तुलना में प्री-एक्लेमप्सिया का खतरा अधिक होता है।'

ये भी पढ़ें: इन गलतियों की वजह से WTC Final में, डूब गई Team India की लुटिया

ओलिंपिक और वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीते गोल्ड

tori .png

टोरी बॉवी ने रियो ओलिंपिक (Olympic) में रिले रेस इवेंट में गोल्ड समेत कुल 3 मेडल जीते थे, साथ ही वो विश्व चैंपियन भी रह चुकीं थीं। फ्लोरिडा में जन्मी टोरी बॉवी ने 2016 और 2017 में अपने करियर की सबसे बड़ी सफलताएं हासिल की थीं। उन्होंने रियो डि जनेरो में 2016 में हुए ओलिंपिक खेलों में 4×100 मीटर रिले का गोल्ड मेडल जीता था।

ये भी पढ़ें: David Warner की फॉर्म पर बरसे Sunil Gavaskar, कहा एशेज में जगह को लेकर उठेंगे सवाल

इसके अलावा उन्होंने इन्हीं ओलिंपिक गेम्स में एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल भी जीता था। इसके बाद बॉवी ने 2017 में वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भी शानदार प्रदर्शन किया था। लंदन में हुई चैंपियनशिप में उन्होंने रिले का गोल्ड मेडल तो जीता ही, साथ ही महिलाओं की 100 मीटर रेस में भी वो चैंपियन बनी थीं। 

#USA #Tory Bowie #Olympic #Athlete #Florida
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe