टीम इंडिया के रोड शो से पहले मुंबई में उमड़ा जनसैलाब

बता दें, विश्व विजेता टीम इंडिया के स्वागत के लिए मुंबई एयरपोर्ट से मरीन ड्राइव के रास्ते के बीच बांद्रा वर्ली सी लिंक से ठीक पहले प्रशंसकों की भीड़ इकट्ठा है.

दूसरी बार

मालूम हो कि साल 2007 में महेंद्र सिंह धोनी के बाद अब रोहित शर्मा की टीम का मुंबई में भव्य स्वागत होने जा रहा है.

टीम इंडिया का विक्ट्री परेड

आपको बता दें, विक्ट्री परेड आज (4 जुलाई) शाम 5 बजे से 7 बजे के बीच मरीन ड्राइव पर नरीमन पॉइंट से वानखेड़े स्टेडियम के बीच निकाला जाएगा.

मुंबई पुलिस की लोगों से अपील

मुंबई में फैंस की भारी भीड़ के बीच मुंबई पुलिस की लोगों से अपील है कि वे मरीन ड्राइव ना आएं. दरअसल मरीन ड्राइव और वानखेड़े स्टेडियम पूरी तरह लोगों से भरा हुआ है.

गाड़ियों का लगा महाजाम

बता दें, सड़क के किनारे एक लाइन से गाड़ियां कतार लगा कर खड़ी हैं और लोग सड़क के दोनों ओर टीम इंडिया की एक झलक के लिए बड़ी उत्सुकता से खड़े हैं.

ट्रैफिक पुलिस का एक्शन

वहीं, भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए साउथ मुंबई की सात सड़कों को ट्रैफिक पुलिस बंद कर चुकी है.

मुस्तैद है मुंबई पुलिस

हालांकि, मुंबई पुलिस के जवान और इंस्पेक्टर लेवल के अधिकारी ट्रैफिक व्यवस्था कंट्रोल करने के लिए भी मुस्तैद है.

ट्रैफिक पुलिस ने किया ट्वीट

मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने एक्स पर लिखा, "टी20 विश्व कप की विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 4 जुलाई 2024 को मरीन ड्राइव पर एक भव्य विजय परेड का आयोजन किया गया है. यात्रियों को असुविधा से बचाने के लिए आज दोपहर 3 बजे से रात 9 बजे तक निम्नलिखित यातायात व्यवस्था रहेगी."