दुनियाभर के महान खिलाड़ियों में शामिल सर्बिया के जोकोविच ने यूएस ओपन (US Open) 2023 का खिताब जीत लिया है। न्यूयॉर्क के मार्गरेट कोर्ट में खेले गए फाइनल में नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) ने रूस के डेनिल मेडवेदेव (Daniil Medvedev) को हराकर अपने करियर का 24वां ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम किया। फाइनल मैच में हुए कड़े मुकाबले में 36 वर्षीय दिग्गज खिलाड़ी जोकोविच को सीधे सेटों में 6-3, 7-6 (7-5), 6-3 से जीत मिली।
ये भी पढ़ें: Team India के World Cup Squad का ऐलान, 'धवन, भुवी और चहल' को जगह नहीं
ऐसा रहा फाइनल मुकाबले का हाल
24 and counting for Novak Djokovic! pic.twitter.com/JHBdaR98Qs
— US Open Tennis (@usopen) September 10, 2023
फाइनल मुकाबले का पहला सेट जोकोविच ने 6-3 से आसानी से जीत लिया। लेकिन दूसरे सेट में मेडवेदेव लय में लौटते दिखे। दूसरे सेट में जोकोविच और मेदवेदेव के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला, टाई ब्रेकर तक गया ये सेट एक घंटा 44 मिनट तक चला। दूसरे सेट को जोकोविच ने टाई ब्रेकर में 7-6 (7-5) से अपने नाम किया।
इसके बाद तीसरे सेट को जोकोविच ने एक बार फिर 6-3 से आसानी से जीतकर न सिर्फ मैच, बल्कि खिताब भी जीत लिया। इससे पहले जोकोविच ने सेमीफाइनल में अमेरिका के बेन शेल्टन को लगातार सेटों में 6-3, 6-2, 7-6 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था।
ये भी पढ़ें: AB de Villiers ने कहा नंबर 4 पर विराट ही बेस्ट, चहल के न होने से निराश
पुराना हिसाब किया बराबर
Wow. Wow. Wow.
— US Open Tennis (@usopen) September 10, 2023
What a point from Medvedev and Djokovic. pic.twitter.com/ACead1jHzF
इस जीत के साथ जोकोविच ने मेडवेदेव से अपना दो साल पुराना हिसाब भी बराबर कर लिया। दो साल पहले यूएस ओपन 2021 के फाइनल मैच में भी इन दोनों खिलाड़ियों के बीच टक्कर देखने को मिली थी। तब मेडवेदेव जोकोविच को हराकर चैंपियन बने थे। मेडवेदेव ने यूएस ओपन के उस फाइनल मैच में जोकोविच को सीधे सेटों में 6-4, 6-4, 6-4 से हराया था।
ये भी पढ़ें: Major Dhyanchand ने देशप्रेम के कारण, ठुकरा दिया था हिटलर का प्रस्ताव
जोकोविच ने जीता अपना चौथा यूएस ओपन खिताब
DJOKOVIC GRAND SLAM LEGACY - 24 AND COUNTING 🏆🏆🏆🏆🏆🏆🏆🏆🏆🏆🏆🏆🏆🏆🏆🏆🏆🏆🏆🏆🏆🏆🏆🏆#USOpen @DjokerNole pic.twitter.com/NS2g067Jd8
— Roland-Garros (@rolandgarros) September 10, 2023
दूसरी वरीयता प्राप्त जोकोविच को अपना चौथा यूएस ओपन खिताब जीतने के लिए ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी। केवल दूसरे सेट में वो थोड़ा तकलीफ में दिखे, लेकिन फिर उन्होंने तीसरे सेट में वापसी कर अपना चौथा यूएस ओपन खिताब जीत लिया। जोकोविच को जुलाई में विंबलडन फाइनल में जरूर हार का सामना करना पड़ा था। बाकी तीनों ग्रैंड स्लैम जीतने में वो सफल रहे थे। इस तरह उन्होंने 2023 में चार ग्रैंड स्लैम खिताब में से तीन अपने नाम कर किए।
ये भी पढ़ें: Ind vs Pak सुपर 4 मैच बारिश ने डाली बाधा, मुक़ाबला कल तक के लिए स्थगित
फिर दिखाई अपनी महानता
Novak Djokovic winning the US Open is poetic justice.
— Danny 🐊 (@DjokovicFan_) September 10, 2023
Despite being barred from entering the US for two years and being declared public enemy number one, he stayed true to himself and did not surrender.
He now holds his hands in the air in victory.
The greatest of all time. pic.twitter.com/6Q8ixXwuib
महान नोवाक जोकोविच अब तक के अपने करियर में कुल 36 बार ग्रैंड स्लैम फाइनल में खेल चुके हैं। जिनमें उन्होंने 24 बार फाइनल मैच जीतकर खिताब अपने नाम किया है। जिनमें 10 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन, 7 बार विम्बल्डन 3 बार फ्रेंच ओपन और अब 4 बार यूएस ओपन खिताब शामिल हैं।