ड्वेन ब्रावो ने CPL से लिया संन्यास, 5 बार टीम को बना चुके हैं चैंपियन

वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने कैरिबियन प्रीमियर लीग (CPL) से भी संन्यास का ऐलान कर दिया है। वो अब से प्रोफेशनल टूर्नामेंट नहीं खेलेंगे।

सोशल मीडिया पर दी जानकारी

ड्वेन ब्रावो ने बताया कि CPL 2024 सीजन उनके लिए आखिरी प्रोफेशनल टूर्नामेंट होगा। इस सीजन के बाद वो किसी भी टी20 टूर्नामेंट में नजर नहीं आएंगे। उन्होंने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी है।

आखिरी प्रोफेशनल टूर्नामेंट...

CPL में त्रिनबागो नाइट राइडर्स (TKR) के लिए खेलने वाले ब्रावो ने अपने संन्यास के बारे में बताते हुए लिखा कि वो अपना आखिरी प्रोफेशनल टूर्नामेंट अपने कैरेबियन फैंस के सामने खेलना चाहते हैं। TKR के साथ CPL के सफर की शुरुआत हुई थी और अब इसी टीम के साथ वो इसे खत्म करना चाहते हैं।

4 साल में तीसरी बार संन्यास

बता दें कि ड्वेन ब्रावो ने 4 साल में तीसरी बार संन्यास का ऐलान किया है। उन्होंने 2021 में टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लिया था। फिर 2023 में IPL से संन्यास ले लिया था। अब उन्होंने CPL में भी अपने सफर को विराम देने का फैसला किया है।

CPL के सबसे सफल खिलाड़ी

इस तरह ब्रावो 4 साल में 3 बार संन्यास का ऐलान कर चुके हैं। ड्वेन ब्रावो कैरेबियन प्रीमियर लीग के सबसे सफल खिलाड़ी हैं। इस लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड उन्हीं के नाम है।

रिकॉर्ड

ब्रावो ने CPL के 103 मुकाबलों में 128 विकेट चटकाए हैं। जबकि टी20 फॉर्मेट में उन्होंने 578 मुकाबले में 630 विकेट अपने नाम किए हैं।

जीत चुके हैं 5 CPL ट्रॉफी

इतना ही नहीं ड्वेन ब्रावो अपनी टीम त्रिनबागो नाइट राइडर्स (TKR) के लिए 5 बार CPL ट्रॉफी भी जीत चुके हैं।

टी20 फॉर्मेट में प्रदर्शन

ड्वेन ब्रावो को टी20 का स्पेशलिस्ट माना जाता है। वो इस फॉर्मेट में दुनिया की लगभग हर लीग में हिस्सा लेकर अपने टैलेंट का लोहा मनवा चुके हैं। वह इस फॉर्मेट में 578 मुकाबले खेल चुके हैं और अब तक 630 विकेट चटका चुके हैं। वहीं बल्ले से वह 6970 रन भी बना चुके हैं।