इंग्लैंड ने की नए टेस्ट कप्तान की घोषणा, बेन स्टोक्स की ली जगह!

दरअसल, इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच 21 अगस्त से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. लेकिन इससे पहले कप्तान स्टोक्स चोटिल होकर बाहर हो गए, जिसके चलते इंग्लैंड को नए कप्तान की घोषणा करनी पड़ी है.

हैमस्ट्रिंग इंजरी

बता दें, 11 अगस्त को बेन स्टोक्स को 'द हंड्रेड' टूर्नामेंट में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के लिए बैटिंग करते वक्त चोट लगी थी. स्टोक्स को हैमस्ट्रिंग की इंजरी हुई थी.

ओली पोप संभालेंगे कमान

अब इंग्लैंड बोर्ड की तरफ से बताया गया कि स्टोक्स की गैरमौजूदगी में ओली पोप इंग्लैंड टेस्ट टीम की कमान संभालेंगे. यानी श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में ओली पोप इंग्लैंड के कप्तान के रूप में दिखाई देंगे.

82वें टेस्ट कप्तान

आपको बता दें कि ओली पोप इंग्लैंड की टेस्ट टीम के 82वें कप्तान होंगे. हालांकि ओली पोप को 2023 में इंग्लैंड टेस्ट टीम का उपकप्तान बनाया गया था.

बतौर कप्तान पोप...

गौर करने वाली बात यह है कि ओली पोप ने इससे पहले सिर्फ एक ही फर्स्ट क्लास मैच में कप्तानी की है. सितंबर 2021 में पोप ने सरे टीम की कमान संभाली थी. यह मैच सरे और ग्लैमरगन के बीच खेला गया था.

वार्म-अप मैचों में...

इसके अलावा पोप ने 2022 के पाकिस्तान दौरे से पहले यूएई में और 2023 की शुरुआत में न्यूजीलैंड में वार्म-अप मैचों में इंग्लैंड इलेवन की कप्तानी की है.

क्रिकेटिंग करियर

26 वर्षीय पोप के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने इंग्लैंड के लिए अब तक कुल 46 टेस्ट मुकाबलों में शिरकत की है. इस बीच उनके बल्ले से 81 पारियों में 35.39 की औसत से 2690 रन निकले हैं.

सर्वश्रेष्ठ स्कोर

बताते चलें कि पोप के नाम टेस्ट क्रिकेट में 1 दोहरा शतक, 6 शतक और 13 अर्धशतक दर्ज है. टेस्ट क्रिकेट में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर 205 रन का है.