इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, टेस्ट सीरीज से बाहर हुआ ये धांसू खिलाड़ी!

मिली जानकारी के मुताबिक, चोट के चलते इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ-साथ पूरे इंग्लिश समर से बाहर हो गए हैं.

हैमस्ट्रिंग इंजरी

बता दें, 11 अगस्त को बेन स्टोक्स को 'द हंड्रेड' टूर्नामेंट में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के लिए बैटिंग करते वक्त चोट लगी थी. स्टोक्स को हैमस्ट्रिंग की इंजरी हुई थी.

ओली पोप बने कप्तान

ऐसे में अब स्टोक्स की गैरमौजूदगी में ओली पोप इंग्लैंड टेस्ट टीम की कमान संभालेंगे. यानी श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में ओली पोप इंग्लैंड के कप्तान के रूप में दिखाई देंगे.

टेस्ट सीरीज की शुरुआत

आपको बता दें, श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज की शुरुआत 21 अगस्त से होगी. पर इस सीरीज से पहले स्टोक्स चोटिल होकर बाहर हो गए हैं.

स्क्वॉड हो चुके हैं एनाउंस

हालांकि, इस सीरीज के लिए इंग्लैंड और श्रीलंका की टीमों ने अपने-अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है.

इंग्लैंड की स्क्वॉड

इस टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम में डेनियल लॉरेंस, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉर्डन कॉक्स, हैरी ब्रूक, जेमी स्मिथ, क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, मार्क वुड, शोएब बशीर, ओली स्टोन और मैट पॉट्स को शामिल किया गया है.

श्रीलंकन स्क्वॉड

जबकि श्रीलंकन स्क्वॉड में धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), दिमुथ करुणारत्ने, निशान मदुश्का, पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चांडीमल, कामिंदु मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, असिथा फर्नांडो, विश्व फर्नांडो, कसुन राजिथा, लाहिरु कुमारा, निसाला थरका, प्रभात जयसूर्या, रमेश मेंडिस, जेफरी वांडरसे और मिलन रथनायके को जगह मिली है.

कब होगी स्टोक्स की वापसी?

इंग्लैंड बोर्ड की तरफ से बताया गया कि स्टोक्स की वापसी का लक्ष्य इंग्लैंड का पाकिस्तान दौरा होगा. इंग्लैंड-पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत 7 अक्टूबर से होगी.