इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, श्रीलंका सीरीज से बाहर हुआ ये धांसू खिलाड़ी

दरअसल, श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। लेकिन अब इंग्लैंड टीम को पहले मैच के बाद बड़ा झटका लगा है। टीम के खतरनाक तेज गेंदबाज मार्क वुड चोटिल होकर इस पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं।

चोटिल हुए मार्क वुड

जानकारी के मुताबिक, इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड दाएं जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण श्रीलंका के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज के बाकी मैचों से बाहर हो गए हैं।

ECB ने दी जानकारी

मार्क वुड के पूरी सीरीज से बाहर हो जाने के बाद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने जानकारी साझा करते हुए कहा कि, “स्कैन करने के बाद पता चला है कि मार्क वुड की दाहिनी जांघ में खिंचाव हुआ है। वुड को मैच के तीसरे दिन चोट लगी थी जिसके बाद वे अगले दिन गेंदबाजी करने मैदान पर नहीं उतरे थे।”

अगले दो टेस्ट के लिए...

हालांकि, इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने उनका रिप्लेसमेंट टीम में शामिल कर लिया है और श्रीलंका के खिलाफ अगले दो टेस्ट मैच के लिए टीम भी घोषित कर दी है।

जॉश हल को मिला मौका

बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ अंतिम दो टेस्ट के लिए लेस्टरशायर के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जॉश हल को इंग्लैंड के टेस्ट टीम में शामिल किया गया है।

दूसरा टेस्ट

श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स में खेला जाएगा। ऐसे में 20 वर्षीय जॉश हल को पहली बार इंग्लैंड की सीनियर टीम में खेलने का मौका मिल सकता है।

प्रथम श्रेणी में...

आपको बता दें कि 6 फीट 7 इंच लंबे जॉश हल ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 62.75 की औसत से 16 विकेट लिए हैं.

इंग्लैंड की टीम

अंतिम दो टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम में ऑली पोप (कप्तान), गस एटकिंसन, शोएब बशीर, हैरी ब्रूक, जोर्डन कॉक्स, बेन डकेट, जॉश हल, डैन लॉरेंस, मैथ्यू पॉट्स, जो रूट, जेमी स्मिथ, ऑली स्टोन और क्रिस वोक्स को शामिल किया गया है।