श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने प्लेइंग 11 में किया बदलाव, देखिए!

आज (4 सितंबर) इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। इस टीम में 20 साल के एक युवा प्लेयर को डेब्यू का मौका मिला है।

दो मैच जीत चुकी है इंग्लैंड

बता दें कि मेजबान इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के शुरुआती दो टेस्ट मैचों में इंग्लैंड की टीम ने जीत दर्ज कर ली है।

तीसरा मुकाबला

ऐसे में अब दोनों टीमों के बीच इस सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 6 सितंबर से खेला जाएगा। इसके लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है।

डेब्यू करेंगे जोस हल

आपको बता दें, इस प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया गया है। मैथ्यू पॉट की जगह प्लेइंग इलेवन में 20 वर्षीय जोस हल को डेब्यू का चांस दिया गया है।

जोस हल का प्रदर्शन

जोस हल काउंटी चैंपियनशिप में लीसेस्टरशायर की तरफ से खेलते हैं। उन्होंने इंग्लैंड की टीम के लिए 10 फर्स्ट क्लास मैचों में 16 विकेट और 9 लिस्ट-ए मैचों में 17 विकेट अपने नाम किए हैं।

इंग्लैंड की प्लेइंग 11

तीसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग 11 में डैन लॉरेंस, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रुक (उप-कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, ऑली स्टोन, जोश हल और शोएब बशीर को शामिल किया है।

WTC प्वॉइंट्स टेबल

बताते चलें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से इंग्लैंड के लिए तीसरा टेस्ट मैच बहुत ही अहम है। मौजूदा WTC प्वॉइंट्स टेबल में इंग्लैंड पांचवें नंबर पर है।

इंग्लैंड का प्रदर्शन

इंग्लैंड की टीम ने अभी तक कुल 15 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 8 में जीत हासिल की है और 6 में हार का सामना करना पड़ा है। टीम का पीसीटी 45.00 है।