भारत-श्रीलंका के बीच पहला टी20 आज, जानिए पूरी डिटेल्स!
भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी20 मुकाबला आज (27 जुलाई) शाम 7 बजे से पल्लेकेले में खेला जाएगा. दोनों टीमें इसके लिए तैयार हैं.
भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी20 मुकाबला आज (27 जुलाई) शाम 7 बजे से पल्लेकेले में खेला जाएगा. दोनों टीमें इसके लिए तैयार हैं.
बता दें कि भारत की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी, तो वहीं चरिथ असलंका श्रीलंकाई टीम की कमान संभालेंगे.
गौतम गंभीर का टीम इंडिया के हेड कोच के तौर पर यह पहला दौरा होगा. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि गौतम गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया कैसा परफॉर्म करती है.
भारतीय टीम की टी20 स्क्वॉड की बात करें तो इसमें सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद और मोहम्मद सिराज शामिल हैं.
जबकि श्रीलंका की टी20 स्क्वॉड में चरिथ असलंका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल जनित परेरा, अविशका फर्नांडो, कुसल मेंडिस, दिनेश चांदीमल, कामिन्दु मेंडिस, दासुन शनाका, वानिन्दु हसरंगा, दुनीथ वेल्लागे, महेश थीक्षणा, चमिन्दु विक्रमसिंघे, मथीशा पतिराना, नुवान तुषारा, दुष्मंथ चमीरा और बिनुरा फर्नांडो हैं.
श्रीलंका में भारत के टी20 प्रदर्शन की बात करें अब तक टीम इंडिया ने यहां श्रीलंका के खिलाफ 8 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उसे 5 मैचों में जीत मिली है. जबकि 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.
भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले पहले मैच का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर किया जाएगा. इसके अलावा आप सोनी लिव ऐप पर भी इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं.
आपको बता दें, सीरीज का दूसरा मुकाबला कल (28 जुलाई) इसी मैदान पर खेला जाएगा. इसके बाद 30 जुलाई को यहीं सीरीज का तीसरा और आखिरी टी20 मैच होगा.
{{ primary_category.name }}