ऑस्ट्रेलिया-स्कॉटलैंड के बीच पहला टी20 मैच आज, देखें स्क्वॉड!
आज (4 सितंबर) ऑस्ट्रेलिया और स्कॉटलैंड के बीच पहला टी20 मैच एडिनबर्ग के ग्रेंज क्रिकेट क्लब में भारतीय समयानुसार शाम 6:30 से खेला जाएगा।
आज (4 सितंबर) ऑस्ट्रेलिया और स्कॉटलैंड के बीच पहला टी20 मैच एडिनबर्ग के ग्रेंज क्रिकेट क्लब में भारतीय समयानुसार शाम 6:30 से खेला जाएगा।
आपको बता दें कि दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी, जो कि स्कॉटलैंड की मेजबानी में 4 से 7 सितंबर तक चलेगा।
इस सीरीज में स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम की कमान रिची बेरिंगटन संभालेंगे, जबकि मिशेल मार्श के कंधों पर ऑस्ट्रेलियाई टीम की जिम्मेदारी होगी।
स्क्वॉड की बात करे तो ऑस्ट्रेलियन टीम में ट्रैविस हेड, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, मिशेल मार्श (कप्तान), जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, कैमरून ग्रीन, नाथन एलिस, स्पेंसर जॉनसन, रिले मेरेडिथ, एडम ज़म्पा, कूपर कोनोली, आरोन हार्डी और जेवियर बार्टलेट हैं।
जबकि स्कॉटलैंड की स्क्वॉड में चार्ली टियर, ओली हेयर्स, ब्रैंडन मैकमुलेन, रिची बेरिंगटन (कप्तान), मैथ्यू क्रॉस (विकेटकीपर), माइकल लीस्क, क्रिस ग्रीव्स, मार्क वाट, चार्ली कैसल, ब्रैडली करी, सफ़यान शरीफ़, क्रिस्टोफर सोल, जॉर्ज मुन्सी, ब्रैड व्हील, माइकल जोन्स, जैस्पर डेविडसन और जैक जार्विस को शामिल किया गया है।
वेदर रिपोर्ट की बात करे तो एडिनबर्ग में तापमान 7 से 14 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है। पूरे दिन मौसम सुहावना रहेगा।
हालांकि, मैच के दौरान बारिश की 20 प्रतिशत संभावना है। ह्यूमिडिटी का स्तर 72 प्रतिशत रहेगा, जबकि हवा की गति 10 किमी प्रति घंटा रहेगी।
बताते चलें कि स्कॉटलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिर्फ एक टी20 मैच खेला गया है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की थी। ऐसे में सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया अपने दबदबा को बरकरार रखने की कोशिश करेगा। वहीं स्कॉटलैंड उलटफेर करना चाहेगी।
{{ primary_category.name }}