भारतीयों को छोड़कर इन क्रिकेटरों को मिला ICC की तरफ से ये बड़ा अवॉर्ड!
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने 12 अगस्त को आईसीसी मेंस और विमेंस प्लेयर ऑफ द मंथ के विजेताओं के नाम का ऐलान कर दिया है.
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने 12 अगस्त को आईसीसी मेंस और विमेंस प्लेयर ऑफ द मंथ के विजेताओं के नाम का ऐलान कर दिया है.
बता दें, इंग्लैंड के युवा तेज गेंदबाज गस एटकिंसन को जुलाई महीने के लिए ICC मेंस प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड मिला है.
आपको बता दें कि इस अवॉर्ड के मेंस कैटेगरी में ICC ने भारत के वॉशिंगटन सुंदर, स्कॉटलैंड के चार्ली कैसल और इंग्लैंड के गस एटकिंसन को नॉमिनेट किया था.
वहीं श्रीलंका की कप्तान चमारी अट्टापट्टू को जुलाई के लिए ICC विमेंस प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड मिला है. उन्होंने भारत की शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना को पछाड़कर ये अवॉर्ड जीता है.
ये अवॉर्ड हर महीने अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को दिया जाता है. लेकिन इस बार भारत के खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर, शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना को निराशा का सामना करना पड़ा है.
मालूम हो कि वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में डेब्यू करते हुए इंग्लैंड के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन ने शानदार प्रदर्शन किया था.
गस एटकिंसन ने अपने डेब्यू सीरीज में धमाल मचाते हुए 16.22 की औसत से कुल 22 विकेट अपने नाम किए थे. उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया था.
वहीं, चमारी अट्टापट्टू की कप्तानी में श्रीलंका की टीम ने भारत को हराकर विमेंस एशिया कप का खिताब जीता था. इस पूरे टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन बेहद दमदार रहा था. उन्होंने 101 की औसत से 304 रन बनाए थे और विकेट भी झटके थे.
{{ primary_category.name }}