वर्ल्ड कप जीतने के बाद पहली बार वडोदरा पहुंचे हार्दिक, हुआ भव्य स्वागत

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या 15 जुलाई को अपने होम टाउन वडोदरा पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया.

ऐतिहासिक जीत

आपको बता दें, भारत ने 29 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सात रनों से ऐतिहासिक जीत हासिल कर टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था.

हार्दिक का रोड शो

ऐसे में अब मुंबई की तरह वडोदरा में भी विक्ट्री परेड निकाली गई. बता दें, खुली बस पर सवार होकर हार्दिक पांड्या फैंस का अभिवादन करते नजर आए.

“प्राइड ऑफ वडोदरा”

खास बात ये है कि पांड्या जिस खुली बस में सवार थे, उस बस के ऊपर लिखा था, “प्राइड ऑफ वडोदरा”. सोशल मीडिया पर हार्दिक पंड्या की ये वीडियो और फोटो बहुत तेजी से वायरल हो रही है.

कृणाल भी हुए शामिल

हार्दिक के इस रोड शो में उनके भाई कृणाल पांड्या भी नजर आए. कृणाल काली टी-शर्ट और काली पैंट के गेट-अप में नजर आए.

हार्दिक की अहम भूमिका

बता दें, भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप जिताने में हार्दिक पंड्या ने अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने अपनी गेंदबाजी से कमाल का प्रदर्शन किया था.

हार्दिक का प्रदर्शन

हार्दिक पांड्या ने 150 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए टी20 वर्ल्ड कप में 144 रन बनाने के साथ-साथ 11 विकेट भी लिए थे.

हार्दिक का करियर

अभी तक हार्दिक पंड्या ने अपने करियर में कुल 11 टेस्ट, 86 वनडे और 100 टी20 मुकाबले खेले हैं.