चार्जशीट में पुलिस ने सबूतों को पर्याप्त बताया, Brij Bhushan Sharan Singh की मुश्किलें बढ़ी

पुलिस ने कहा है कि बालिग पहलवानों ने जिस जगह पर उनके साथ यौन शोषण के आरोप लगाए हैं, वहां आरोपियों की मौजूदगी के सबूत मिले हैं। बालिग पहलवानों के केस में पुलिस ने बृज भूषण के खिलाफ 1500 पन्नों की चार्जशीट पेश की गई है। 

author-image
By Puneet Sharma
wrp .png

image credit twitter

New Update

WFI के निवर्तमान अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) की आने वाले समय में मुश्किलें बढ़नी तय हैं। क्योंकि 6 बालिग पहलवानों के यौन उत्पीड़न के मामले में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने बृज भूषण के खिलाफ दायर आरोप पत्र में कहा है कि उसके पास इतने सबूत हैं कि बृज भूषण पर मुकदमा चलाया जा सकता है। 

ये भी पढ़ेंः WI Tour पर टी20 सीरीज के लिए Indian Squad का ऐलान, इन 2 चेहरों को Team India में मिली एंट्री

पुलिस ने किया पर्याप्त सबूत होने का दावा 

Wrestlers Protest 3.png

पुलिस ने कहा है कि बालिग पहलवानों ने जिस जगह पर उनके साथ यौन शोषण के आरोप लगाए हैं, वहां आरोपियों की मौजूदगी के सबूत मिले हैं। बालिग पहलवानों के केस में पुलिस ने बृज भूषण के खिलाफ 1500 पन्नों की चार्जशीट (Brij Bhushan Sharan Singh Chargesheet) पेश की गई है। 

ये भी पढ़ेंः LSG छोड़कर KKR से जुड़ने की खबरों के बीच Gautam Gambhir ने किया, बाढ़ पीड़ितों को भोजन पहुंचाने का ऐलान

इसमें पुलिस ने मामले से जुड़े 15 गवाहों के बयानों को प्राथमिक आधार बनाया है। इसमें पुलिस ने पहलवानों (Wrestlers) के सीआरपीसी (CRPC) की धारा 164 के तहत मजिस्ट्रेट के आगे दिए बयान को चार्जशीट का प्रमुख आधार माना है। 

ये भी पढ़ेंः 'Sarfaraz Khan से जाकर बात करनी चाहिए', भज्जी BCCI को लताड़ते हुए बोले

पुलिस की चार्जशीट में ये हैं आरोप 

wrestlers .png

इस केस में बृजभूषण सिंह के खिलाफ जो 2 एफआईआर (FIR) दर्ज की गई हैं, उनमें बृजभूषण पर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं। FIR में प्रोफेशनल मदद के बदले सेक्सुअल फेवर मांगने के कम से कम दो मामलों का जिक्र है। FIR में महिला पहलवानों ने जो शिकायत दर्ज कराई थी, उसमें कहा गया था कि निवर्तमान अध्यक्ष कथित तौर पर बिना उनकी मर्जी के उनके शरीर पर हाथ फेरते थे। 

ये भी पढ़ेंः दादा ने लांच किया Sourav Ganguly Masterclass App, फैंस से वादा निभाया

पुलिस ने ये धाराएं लगाईं हैं 

Wrestlers  1.png

पुलिस ने 6 बार के लोकसभा सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण के खिलाफ 15 जून को धारा 354 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल), 354 A (यौन उत्पीड़न), 354 D (पीछा करना) और 506 के तहत उनके खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था। इस केस में 18 जुलाई को राउज एवेन्यू कोर्ट में उनकी पेशी होनी है। 

#WFI #Brij Bhushan Sharan Singh #Wrestlers #Delhi Police #Brij Bhushan Sharan Singh Chargesheet
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe