वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लीजेंड्स में आज भिड़ेगी भारत-ऑस्ट्रेलिया

बता दें, वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लीजेंड्स में आज (08 जुलाई) रात 9 बजे से इंडिया चैम्पियंस का सामना ऑस्ट्रेलिया चैम्पियंस से होगा.

वेन्यू

इंडिया चैम्पियंस और ऑस्ट्रेलिया चैम्पियंस के बीच ये मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाएगा.

कहां देखें?

ये मैच आप अगर टीवी पर देखना चाहते हैं तो इसके लिए स्टार स्पोर्ट्स पर जाना होगा, वहीं अगर आप अपने मोबाइल पर देखना चाहते हैं तो आपको फैन कोड ऐप पर जाना होगा.

इंडिया चैंपियंस की टीम

वहीं, अगर टीम की बात करें तो इंडिया चैंपियंस की टीम में रॉबिन उथप्पा, नमन ओझा (विकेट कीपर), सुरेश रैना, युवराज सिंह (कप्तान), गुरकीरत सिंह मान, इरफान पठान, यूसुफ पठान, विनय कुमार, हरभजन सिंह, धवल कुलकर्णी, आरपी सिंह, राहुल शुक्ला, सौरभ तिवारी, अनुरीत सिंह, अंबाती रायडू, पवन नेगी और राहुल शर्मा शामिल हैं.

ऑस्टेलिया चैंपियंस की टीम

जबकि ऑस्टेलिया चैंपियंस की टीम में शॉन मार्श, एरोन फिंच, बेन डंक, कैलम फर्ग्यूसन, बेन कटिंग, डेनियल क्रिश्चियन, टिम पेन (विकेट कीपर), नाथन कूल्टर-नाइल, जेवियर डोहर्टी, बेन लॉफलिन, ब्रेट ली (कप्तान), पीटर सिडल, ब्रैड हैडिन, जॉन हेस्टिंग्स और डर्क नैनेस शामिल हैं.

भारत का प्रदर्शन

आपको बता दें कि दोनों टीमें अभी तक तीन-तीन मैच खेल चुकी है. टीम इंडिया को तीन मैचों में से 2 मुकाबलों में जीत और एक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है.

ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन

वहीं, ऑस्ट्रेलिया टीम को भी 3 मुकाबले में से 2 मुकाबले में जीत और एक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है.

पॉइंट्स टेबल

बता दें, टीम इंडिया 4 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है, जबकि ऑस्ट्रेलिया टीम भी 4 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है.