Asian Champions Trophy के सेमीफाइनल में, Japan को हरा India फाइनल में

भारतीय हॉकी टीम (Indian Hockey Team) ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में जापान (Japan) के खिलाफ 5-0 से जीत हासिल कर फाइनल के लिए टिकट कटा लिया है। टीम इंडिया (Team India) के लिए आकाशदीप सिंह, हरमनप्रीत सिंह, मनदीप सिंह, सुमित और कार्थी सेल्वम ने गोल किए। 

author-image
By Puneet Sharma
image credit twitter

image credit twitter

New Update

भारतीय हॉकी टीम (Indian Hockey Team) ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में जापान (Japan) के खिलाफ 5-0 से जीत हासिल कर फाइनल के लिए टिकट कटा लिया है। टीम इंडिया (Team India) के लिए इस मैच में आकाशदीप सिंह ने 19वें मिनट में, कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने 23वें मिनट में, मनदीप सिंह ने 30वें मिनट में, सुमित ने 39वें मिनट में और कार्थी सेल्वम ने 51वें मिनट में गोल दागा। 

भारत 5 साल बाद एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी (Asian Champions Trophy) के फाइनल में पहुंचा है। अब वह खिताबी मुकाबले में मलेशिया से 12 अगस्त को अर्थात कल खेलेगा। मलेशिया (Malaysia) की टीम को टीम इंडिया ने ग्रुप राउंड में 5-0 से हराया था। इससे पहले मलेशिया ने पहले सेमीफाइनल में गत चैंपियन दक्षिण कोरिया को 6-2 से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया था।

ये भी पढ़ें: क्रिकेटर से नेता बनने और फिर जेल जाने तक, ऐसा रहा है Imran Khan का सफर

ऐसा रहा इस सेमीफाइनल मैच का हाल 

दोनों टीमों के बीच का ये सेमीफाइनल मैच चेन्नई के मेयर राधाकृष्णनन स्टेडियम में खेला गया। भारत ने इस 5-0 की शानदार जीत के साथ ही फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया। टीम के लिए पहला गोल दूसरे क्वार्टर में 19वें मिनट में आकाशदीप ने गोल किया। उन्होंने हार्दिक के शानदार पास पर गोल दागा। 

ये भी पढ़ें:  ODI World Cup: Rohit Sharma को आई युवी की याद, अय्यर और केएल पर ये कहा

इसके बाद 23वें मिनट में कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल किया। कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने टूर्नामेंट का आठवां गोल दागा। हरमनप्रीत सिंह टूर्नामेंट के टॉप गोल स्कोरर हैं। दूसरे क्वार्टर में ही मनदीप सिंह ने भारत के लिए तीसरा गोल किया और भारत की बढ़त 3-0 कर दी। 

फिर तीसरे क्वार्टर में  39वें मिनट में सुमित ने टीम के लिए चौथा गोल किया। चौथे और आखिरी क्वार्टर में कार्थी सेल्वम ने 51वें मिनट में 5वां गोल करते हुए जापान के ताबूत में आखिरी कील ठोकने का काम किया। 

ये भी पढ़ें: ODI World Cup 2023 के Schedule में किए गए बदलाव, अब 14 अक्तूबर को होगा IND vs PAK मैच

जापान से पिछले सीजन का बदला लिया 

image credit google

एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में मेजबान भारत ने जापान को हराकर पिछले टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में मिली हार का बदला ले लिया है। 2021 के एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के पिछले सेमीफाइनल मुकाबले में जापान ने टीम इंडिया को हराया था। इस सेमीफाइनल का पहला क्वार्टर गोल रहित रहने के बाद भारत ने दूसरे क्वार्टर में 3 गोल मार कर जापान को भौचक्का कर दिया। इसके बाद तीसरे क्वार्टर में 1 और चौथे क्वार्टर में भी 1 गोल दागकर जापान के अरमानों पर पानी फेर दिया। 

ये भी पढ़ें: T20 WC 2024 की संभावित तारीख आई सामने, जून में WI-USA में होगा आयोजन

गोलकीपर श्रीजेश 300वां  मैच खेलने वाले 9वें भारतीय प्लेयर बने

image credit twitter

इस सेमीफाइनल मैच में मैदान पर उतरते ही भारतीय टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने एक कीर्तिमान अपने नाम कर लिया। वो 300 मैच खेलने वाले नौवें भारतीय बन गए। उनसे पहले दिलीप तिर्की (412), धनराज पिल्ले (339), बलजीत सिंह ढिल्लन (327), सरदार सिंह (314), परगट सिंह (313), मुकेश कुमार (307), बलजीत सिंह सैनी (304) और मनप्रीत सिंह (320) मैच खेल चुके हैं। श्रीजेश और मनप्रीत सिंह वर्तमान में भी खेल रहे हैं।

#Indian Hockey Team #Malaysia #Japan #Asian Champions Trophy #team india
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe