दिल्ली में हुई रोहित शर्मा और अजीत आगरकर के बीच अनौपचारिक मीटिंग। जहां भारत की वर्ल्ड कप स्क्वाड को लेकर तमाम फैसले किए गए।
दिल्ली में हुई रोहित शर्मा और अजीत आगरकर के बीच अनौपचारिक मीटिंग। जहां भारत की वर्ल्ड कप स्क्वाड को लेकर तमाम फैसले किए गए।
उम्मीदें तौर पर यह माना जा रहा है कि मुंबई में 1 मई को आधिकारिक तौर पर भारत की वर्ल्ड कप स्क्वाड का ऐलान किया जाएगा।
बैकअप विकेटकीपर की रेस में केएल राहुल को ही संजू सैमसन से पहले मौका दिया जाएगा। हाला कि पूरे सीजन में राहुल का स्ट्राइक रेट 144 और संजू का स्ट्राइक रेट 161 का है।
अगर मैनेजमेंट को मिडिल ऑर्डर में एक लेफ्ट हैंड बल्लेबाज की आवश्यकता हुई तो उसे चर्चा में तिलक वर्मा को भी सोचा जा रहा है।
हार्दिक पांड्या अगर स्क्वाड में जगह बनाते हैं तो 15 खिलाड़ियों के दल में रिंकू सिंह और शिवम दुबे में से सिर्फ किसी एक को ही मौका मिल सकता है।
15 वे खिलाड़ी के तौर पर टीम या तो एक स्पिनर या ऑलराउंडर स्पिनर को लेकर जाएगी। जिसमें बिश्नोई और अक्षर पटेल के बीच किसी एक को मौका मिलेगा।
आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले युजवेंद्र चहल को इस साल एक बार फिर से T20 वर्ल्ड कप खेलने का मौका नहीं मिलेगा।
{{ primary_category.name }}