बारिश में धुला भारत-दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम का मैच
आज (7 जुलाई) चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में भारतीय महिला टीम और दक्षिण अफ्रीका महिला टीम के बीच खेला जा रहा दूसरा टी20 मैच बारिश की भेंट चढ़ गया है.
आज (7 जुलाई) चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में भारतीय महिला टीम और दक्षिण अफ्रीका महिला टीम के बीच खेला जा रहा दूसरा टी20 मैच बारिश की भेंट चढ़ गया है.
बता दें, पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 177 रन बनाए.
लेकिन अफ्रीका की पारी के खत्म होने के कुछ देर बाद बारिश ने दस्तक दी, जो कि लगातार जारी रही. जिसके कारण अंपायर्स ने मैच को रद्द करने का फैसला किया.
अफ्रीका की ओर से तेजमिन ब्रिट्स ने सर्वाधिक 52 रन बनाए. भारत की ओर से पूजा वस्त्राकर और दीप्ति शर्मा ने 2-2 विकेट लिए. जबकि श्रेयंका पाटिल और राधा यादव ने 1-1 विकेट लिया.
आपको बता दें, इस सीरीज का पहला मैच अफ्रीका ने 12 रनों से जीता था.
अब सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 9 जून को खेला जाएगा.
भारतीय महिला स्क्वॉड की बात करें तो इसमें हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, उमा छेत्री, रिचा घोष, डी हेमलता, जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, अमनजोत कौर, श्रेयंका पाटिल, सजीवन सजाना, दीप्ति शर्मा, आशा शोभना, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह, शबनम शकील, पूजा वस्त्रकार और राधा यादव शामिल हैं.
वहीं दक्षिण अफ्रीका महिला स्क्वॉड में लॉरा वोलावार्ट (कप्तान), तेजमिन ब्रिट्स, मीके डि रिडर, सिनालो जाफ्ता, एनेके बॉश, नादिन डि क्लार्क, एनेरी डर्कसेन, मारिजेन कैप, सुने लुस, क्लो ट्रायोन, अयाबोंगा खाका, मसाबाता क्लास, एलिज-मारी मार्क्स, नोनकुलुलेको मलाबा और तुमी सेखुखुने हैं.
{{ primary_category.name }}