34 साल बाद एशिया कप की मेजबानी करेगा भारत!

एशिया कप 2025 की मेजबानी को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है. रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि भारतीय टीम अगले साल होने वाले इस टूर्नामेंट की मेजबानी कर सकती है.

एशियन क्रिकेट काउंसिल

बता दें, एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) ने इनविटेशन फॉर एक्सप्रेशंस ऑफ इंट्रेस्ट (आईओआई) दस्तावेज जारी किया है. इसके तहत एसीसी ने सभी देशों को 2024-2027 के बीच स्पॉन्सरशिप राइट्स के लिए आवेदन मांगे हैं.

टी20 फॉर्मेट में...

आपको बता दें, ऐसा 34 साल बाद होगा जब भारत एशिया कप की अगुवाई करेगा. यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा.

आखिरी बार

जानकारी के लिए बता दें कि आखिरी बार भारत में 1990-91 में एशिया कप का आयोजन किया गया था, जो कि चौथा संस्करण था.

छह टीमें भिड़ेंगी

एसीसी के टेंडर डॉक्यूमेंट के मुताबिक, पुरुष एशिया कप के आगामी संस्करण में 13 मैच खेले जाएंगे. इस टूर्नामेंट में छह टीमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान खिताब के लिए भिड़ेंगी.

कब होगा एशिया कप?

बता दें, छठी टीम का चयन क्वालीफाइंग इवेंट के जरिए किया जाएगा. हालांकि, भारत में एशिया कप कब से कब तक खेला जाएगा, फिलहाल इसकी जानकारी सामने नहीं आई है.

सूत्रों के मुताबिक...

लेकिन एसीसी के सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि ये टूर्नामेंट अगले साल सितंबर में हो सकता है. साथ ही डॉक्यूमेंट में पुरुष अंडर-19 एशिया कप का भी जिक्र है, जो 2024, 2025, 2026 और 2027 में आयोजित होगा.

अनुमान लगाया जा रहा है कि...

ऐसे में यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि एशिया कप अगर सितंबर में नहीं हुआ तो अक्टूबर में बांग्लादेश सीरीज के बाद हो सकता है. बता दें, भारत को बांग्लादेश सीरीज के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है.