फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ भारत ने जीता टॉस, जानें प्लेइंग 11
भारत और श्रीलंका के बीच आज (28 जुलाई) वुमेंस एशिया कप 2024 का फाइनल खेला जा रहा है. दोनों टीम के बीच ये खिताबी भिड़ंत रणगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में हो रही है.
भारत और श्रीलंका के बीच आज (28 जुलाई) वुमेंस एशिया कप 2024 का फाइनल खेला जा रहा है. दोनों टीम के बीच ये खिताबी भिड़ंत रणगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में हो रही है.
भारत ने इस खिताबी मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है. बता दें, भारत और श्रीलंका ने अभी तक इस टूर्नामेंट में एक भी मुकाबला नहीं गंवाया है.
भारत की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो इसमें स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, उमा छेत्री, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, तनुजा कंवर और रेणुका ठाकुर सिंह को शामिल किया गया है.
जबकि श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन में विशमी गुणरत्ने, चमारी अटापट्टू (कप्तान), हर्षिता समरविक्रमा, कविशा दिलहारी, नीलाक्षी डी सिल्वा, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), हासिनी परेरा, सुगंधिका कुमारी, इनोशी प्रियदर्शनी, उदेशिका प्रबोधनी और सचिनी निसानसाला हैं.
आपको बता दें कि यह वुमेंस एशिया कप का नौवां संस्करण है और भारत सात बार (2004, 2005, 2006, 2008, 2012, 2016, 2022) खिताब जीत चुका है.
ऐसे में भारतीय टीम की कोशिश 8वीं बार खिताब अपने नाम करने पर होगी. दूसरी ओर श्रीलंका पहली बार एशिया कप की ट्रॉफी उठाने का प्रयास करेगी.
वहीं, वुमेंस एशिया कप में अब तक भारत और श्रीलंका के बीच कुल 5 फाइनल मैच खेले जा चुके हैं. खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया ने हर बार जीत हासिल की है.
भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप के फाइनल मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. वहीं, मोबाइल पर आप इस मैच को डिज्नी+हॉटस्टार पर फ्री में देख सकते हैं.
{{ primary_category.name }}