4 जून को भारत पहुंचेगी टीम इंडिया, जानिए पूरा शेड्यूल

आपको बता दें, 3 जुलाई को टीम इंडिया स्पेशल चार्टर्ड प्लेन से बारबाडोस के ग्रांटली एडम्स अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से भारत के लिए रवाना हो चुकी है.

चार्टर्ड प्लेन से आ रही टीम इंडिया

भारतीय टीम जिस फ्लाइट से वापस भारत आ रहे हैं, उसका नाम AIC24WC (चैंपियंस विश्व कप 24) रखा गया है.

कब पहुंचेगी टीम इंडिया?

पूरी टीम 4 जुलाई को भारतीय समयानुसार सुबह लगभग 6 बजकर 20 मिनट पर दिल्ली के आईजीआई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचेगी. बता दें, यहां वह पीएम नरेंद्र मोदी से मिलेंगे.

पीएम मोदी करेंगे सम्मानित

रिपोर्ट के मुताबिक, सभी खिलाड़ी पीएम मोदी से सुबह 11 बजे मिलेंगे. इसके बाद पीएम टीम के साथ ही ब्रेकफास्ट करेंगे और फिर उन्हें सम्मानित करेंगे.

फिर मुंबई जाएगी टीम

आपको बता दें, पीएम से मीटिंग के बाद टीम इंडिया फ्लाइट से मुंबई रवाना होगी, जहां उसे कई इवेंट में हिस्सा लेना है.

मुंबई में रोड शो

तय कार्यक्रम के अनुसार, शाम 5 बजे टीम इंडिया सबसे पहले विक्ट्री परेड में हिस्सा लेगी, जो ओपन बस में नरिमन पॉइंट से वानखेड़े स्टेडियम तक होगी.

शाह करेंगे सम्मानित

वहीं, विक्ट्री परेड के बाद वानखेड़े स्टेडियम में प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन सेरिमनी होगी, जहां बीसीसीआई सचिव जय शाह प्लेयर्स का सम्मान करेंगे.

मिलेंगे 125 करोड़ रुपये

बता दें, यहां खिलाड़ियों को घोषित 125 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि से सम्मानित किया जाएगा.