रियान पराग ने वनडे में किया डेब्यू!

श्रीलंका और भारत के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच आज (7 अगस्त) खेला जा रहा है. इस मैच में रियान पराग को प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका दिया गया है.

रियान को इसलिए मिली जगह

दरअसल, युवा ऑलराउंडर रियान पराग को अर्शदीप सिंह के बाहर होने के बाद प्लेइंग 11 में शामिल होने का मिला है.

कोहली ने सौंपी डेब्यू कैप

इस मुकाबले के जरिए रियान पराग ने भारत के लिए वनडे में डेब्यू कर लिया है. उन्हें मैच शुरू होने से पहले विराट कोहली ने कैप सौंपी.

रियान ने किया खुलासा

आपको बता दें कि टीम मैनेजमेंट ने रियान को मैच से ठीक एक दिन पहले ही बता दिया था कि तीसरे मैच में श्रीलंका के खिलाफ उनका वनडे डेब्यू होगा. इस बात का खुलासा रियान पराग ने खुद BCCI द्वारा शेयर किए वीडियो में किया है.

बनें 256वें खिलाड़ी...

इस तरह रियान पराग भारत के लिए वनडे खेलने वाले 256वें खिलाड़ी बन गए हैं. हालांकि, पराग भारत के लिए वनडे डेब्यू करने वाले असम के पहले पुरुष क्रिकेटर हैं.

टी20 में कर चुके हैं डेब्यू

मालूम हो कि रियान पराग ने पछले महीने ही भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में भी डेब्यू किया था.

अहम मुकाबला

आज भारतीय टीम इस मैच को जीतकर सीरीज को बराबरी पर खत्म करने के इरादे से उतरी है, जबकि मेजबान टीम ये मैच जीतकर सीरीज को 2-0 से अपने नाम करना चाहेगी.

भारत की प्लेइंग-11

तीसरे वनडे के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन में रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रियान पराग, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, श्रेयस अय्यर और शिवम दुबे को शामिल किया गया है.