भारतीय हॉकी टीम ने रचा इतिहास, जीता ब्रॉन्ज मेडल!
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज मेडल के मैच में स्पेन को 2-1 से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही भारत की झोली में चौथा मेडल भी आ गया है.
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज मेडल के मैच में स्पेन को 2-1 से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही भारत की झोली में चौथा मेडल भी आ गया है.
बता दें, भारतीय हॉकी टीम ने लगातार दूसरी बार ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है. टोक्यो ओलंपिक 2020 में भी भारतीय टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था.
भारतीय हॉकी के इतिहास में ऐसा 52 साल बाद हुआ है, जब टीम इंडिया ओलंपिक में लगातार दो मेडल जीत पाई है. इससे पहले भारत ने 1968 और 1972 में ये कारनामा किया था.
भारत ने इस तरह ओलंपिक में हॉकी स्पर्धा में अपना 13वां मेडल जीता है.
आपको बता दें कि भारत के लिए आज (8 अगस्त) के मैच में कप्तान हरमनप्रीत ने दो गोल दागे. इसके बाद भारतीय डिफेंस ने दमदार खेल दिखाते हुए स्पेन को एक भी मौका नहीं दिया की वह बराबरी कर सके.
हालांकि, दूसरे क्वार्टर के तीसरे मिनट में ही स्पेन ने गोल दागकर भारत पर बढ़त बना ली थी. भारतीय टीम की डिफेंस स्पेन के स्ट्राइकर को रोकने में विफल रही और मार्क मिरालेस ने गोल दागा था.
वहीं, टीम इंडिया के दिग्गज गोलकीपर पी. श्रीजेश के लिए यह मुकाबला बेहद खास रहा. यह उनके करियर का आखिरी मैच था.
आपको बता दें, भारत ने मेंस हॉकी में सबसे ज्यादा आठ बार गोल्ड मेडल जीता है, जबकि उनका आखिरी गोल्ड साल 1980 में आया था.
{{ primary_category.name }}