भारतीय हॉकी टीम ने ब्रिटेन को हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह!

पेरिस ओलंपिक 2024 में आज (4 अगस्त) भारतीय हॉकी टीम ने ग्रेट ब्रिटेन को क्वार्टर फाइनल मैच में हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है.

दूसरी बार

बता दें, भारतीय हॉकी टीम ने इतिहास रचते हुए ब्रिटेन को पेनल्टी शूटआउट में हराकर लगातार दूसरी बार ओलंपिक के सेमीफाइनल में जगह बनाई है.

ब्रिटेन को 4-2 से हराया

दरअसल, चार क्वार्टर की समाप्ति के बाद दोनों टीमों का स्कोर 1-1 के बराबर चल रहा था. इसके बाद पेनल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया जिसमें भारत ने 4-2 से ब्रिटेन को मात दी.

इन खिलाड़ियों ने किया गोल

भारत की ओर से पहला शूट हरमनप्रीत सिंह लेने पहुंचे और उन्होंने गोल किया. इसके बाद भारत के लिए सुखजीत, ललित और राजकुमार ने गोल किए.

श्रीजेश रहे हीरो

वहीं, भारतीय अनुभवी गोलकीपर पीआर श्रीजेश इस जीत के बड़े हीरो रहे. उन्होंने शूटआउट में दो गोल बचाए जिसने भारतीय टीम की जीत की कहानी लिखी.

सिर्फ 10 खिलाड़ियों के...

इस अहम मैच में भारतीय टीम सिर्फ 10 खिलाड़ियों के साथ खेली. दरअसल, अमित रोहिदास को रेड कार्ड दिया गया, जिसके चलते उन्हें पूरे मैच से बाहर कर दिया गया. पेरिस ओलंपिक में ये पहली बार है जब किसी खिलाड़ी को रेड कार्ड दिया गया है.

अगला मुकाबला

आपको बता दें कि अब भारत का मुकाबला 06 अगस्त को जर्मनी और अर्जेंटीना के बीच होने वाले मैच के विनर से होगा.

मेडल पक्का करेगी टीम इंडिया

ऐसे में अगर भारतीय पुरुष हॉकी टीम सेमीफाइनल में जीत हासिल करने में सफल रहा तो वह कम से कम सिल्वर मेडल पक्का कर लेगा.