सेमीफाइनल में हारी भारतीय हॉकी टीम, अब ब्रॉन्ज के लिए लड़ेगी!

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय हॉकी टीम को जर्मनी के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है.

2-3 से हारा भारत

6 अगस्त को खेले गए इस सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को जर्मनी के हाथों 2-3 से हार का सामना करना पड़ा.

इन्होंने किया गोल

बता दें, जर्मनी के लिए गोंजालो पेइलाट (18वें मिनट), क्रिस्टोफर रूहर (27वें मिनट) और मार्को मिल्टकाऊ (54वें मिनट) ने गोल किए. वहीं भारत के लिए हरमनप्रीत सिंह (7वें मिनट) और सुखजीत सिंह (36वें मिनट) ने गोल दागे.

रोहिदास के बिना उतरी भारत

दरअसल, अपने अनुभवी डिफेंडर अमित रोहिदास के बिना उतरी भारतीय टीम ने दबाव में कई गलतियां की जिसका जर्मनी ने पूरा फायदा उठाया.

भारत का सपना टूटा

इस तरह विश्व चैम्पियन जर्मनी ने भारतीय हॉकी टीम का 44 साल बाद ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने का सपना तोड़ दिया.

ब्रॉन्ज जीतने का मौका

हालांकि, भारतीय हॉकी टीम भले ही फाइनल में जाने से चूक गई हो, लेकिन उसके पास अब भी ब्रॉन्ज मेडल जीतने का मौका है.

स्पेन से मुकाबला

अब भारतीय हॉकी टीम ब्रॉन्ज मेडल मैच में 8 अगस्त को स्पेन का सामना करेगी. दूसरी तरफ जर्मनी की टीम इसी दिन होने वाले फाइनल में नीदरलैंड्स का सामना करेगी.

ओलंपिक के इतिहास में...

बताते चलें कि ओलंपिक के इतिहास में भारतीय हॉकी टीम सबसे ज्यादा गोल्ड मेडल जीतने वाली टीम है. भारतीय टीम ने अब तक 8 गोल्ड मेडल जीते हैं.