वतन लौटी भारतीय हॉकी टीम, हुआ भव्य स्वागत!

पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारतीय पुरूष हॉकी टीम आज (10 अगस्त) भारत वापस लौट आई है. जिसके बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर टीम का ढोल-नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया गया.

खुशी में झूमें खिलाड़ी

बता दें, दिल्ली एयरपोर्ट पर भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ी ढोल के ताल पर डांस करते हुए भी नजर आए.

मीडिया से बोले हरमनप्रीत

वहीं भारत वापस आने पर भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि, “पदक तो पदक होता है और देश के लिए इसे जीतना बड़ी बात है.”

हम खाली हाथ नहीं लौटे...

“हमने फाइनल में पहुंचकर गोल्ड जीतने की कोशिश की, लेकिन दुर्भाग्य से हमारा सपना पूरा नहीं हो सका. लेकिन हम खाली हाथ नहीं लौटे हैं, लगातार पदक जीतना अपने आप में एक रिकॉर्ड है.” (हरमनप्रीत सिंह, भारतीय हॉकी टीम के कप्तान)

ओलंपिक के समापन समारोह में...

जानकारी के मुताबिक, भारतीय हॉकी की दीवार कहे जाने वाले गोलकीपर पीआर श्रीजेश पेरिस ओलंपिक के समापन समारोह में निशानेबाज मनु भाकर के साथ भारत के ध्वजवाहक होंगे. इसलिए श्रीजेश, अमित रोहिदास, राजकुमार पाल, अभिषेक, सुखजीत सिंह और संजय समापन समारोह के बाद लौटेंगे.

शानदार प्रदर्शन

आपको बता दें, पेरिस ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. सेमीफाइनल में कुछ गलतियों के वजह से भारत फाइनल में पहुंचने से चूक गया. लेकिन पूरे टूर्नांमेंट में भारत का प्रदर्शन सबसे अच्छा था.

स्पेन को हरा जीता ब्रॉन्ज

मालूम हो कि ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में भारतीय टीम 8 अगस्त को स्पेन के खिलाफ 2-1 से जीत हासिल करने में कामयाब हुई थी. ओलंपिक के इतिहास में भारत का यह 13वां ओलंपिक मेडल है.

कप्तान का कमाल

बताते चलें कि भारत ने ओलंपिक में 52 साल के बाद लगातार दो बार मेडल अपने नाम किया है. ओलंपिक में भारत के लिए सबसे ज्यादा गोल कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने मारे है. 10 गोल के साथ हरमनप्रीत टूर्नांमेंट के टॉप गोल स्कोरर भी थे.