आज ब्रॉन्ज मेडल के लिए लडे़गी भारतीय हॉकी टीम!
पेरिस ओलंपिक 2024 में मेंस हॉकी के ब्रॉन्ज मेडल मैच में भारत का मुकाबला आज (8 अगस्त) शाम 5:30 बजे से स्पेन से होगा.
पेरिस ओलंपिक 2024 में मेंस हॉकी के ब्रॉन्ज मेडल मैच में भारत का मुकाबला आज (8 अगस्त) शाम 5:30 बजे से स्पेन से होगा.
बता दें, गोल्ड जीतने के अपने लक्ष्य से चूकने के बाद हरमनप्रीत सिंह की टीम कम से कम ब्रॉन्ज मेडल हासिल करने का लक्ष्य रखेगी.
भारत-स्पेन के बीच होने वाले इस हॉकी मैच का लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स18 नेटवर्क पर होगा. इसके अलावा आप जियो सिनेमा वेबसाइट और ऐप पर भी लाइव स्ट्रीमिंग कर सकते हैं.
भारत और स्पेन के बीच अब तक 16 मैच खेले गए हैं और इस समय भारतीय टीम 6-5 से आगे चल रही है. जबकि दोनों टीमों के बीच 5 मैच ड्रॉ रहे हैं.
वहीं, पिछली बार भारत और स्पेन की भिड़ंत इसी साल की शुरुआत में FIH हॉकी प्रो लीग में हुई थी, जहां भारत ने शूटआउट में 8-7 से जीत दर्ज की थी.
ब्रॉन्ज मेडल मैच के लिए भारतीय टीम में पीआर श्रीजेश (गोलकीपर), जरमनप्रीत सिंह, हरमनप्रीत सिंह, सुमित, संजय, राजकुमार पाल, शमशेर सिंह, मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, विवेक सागर प्रसाद, अभिषेक, सुखजीत सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, मंदीप सिंह और गुरजंत सिंह शामिल हैं.
आपको बता दें, भारत ने मेंस हॉकी में सबसे ज्यादा आठ बार गोल्ड मेडल जीता है, जबकि उनका आखिरी गोल्ड साल 1980 में आया था.
भले ही भारतीय हॉकी टीम का 44 साल बाद ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने का सपना टूट गया हो, लेकिन उसके पास अब भी ब्रॉन्ज मेडल जीतने का मौका है.
{{ primary_category.name }}