भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल का जन्मदिन आज, जानिए उनके रिकॉर्ड्स!
भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल आज (23 जुलाई) 34 साल के हो गए हैं. उनका जन्म 23 जुलाई 1990 को हरियाणा के रोहतक में हुआ था. उनके जन्मदिन पर BCCI ने उनको बधाई दी है.
भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल आज (23 जुलाई) 34 साल के हो गए हैं. उनका जन्म 23 जुलाई 1990 को हरियाणा के रोहतक में हुआ था. उनके जन्मदिन पर BCCI ने उनको बधाई दी है.
BCCI ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा, “टीम इंडिया के लेग स्पिनर और ICC पुरुष टी20 विश्व कप 2024 के विजेता युजवेंद्र चहल को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं”.
युजवेंद्र चहल ने अपने इस खास दिन को पत्नी धनश्री वर्मा के साथ सेलिब्रेट किया है. इस बीच उनके दुनिया भर के प्रशंसकों ने भी उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दीं.
आपको बता दें, युजी ने धनश्री को शादी के लिए प्रपोज किया था. इसके बाद दोनों 22 दिसंबर 2023 को शादी के बंधन में बंध गए. अब उनकी शादी को तीन साल से अधिक हो चुके हैं, लेकिन अब भी उनका प्यार पहले की तरह ही मजबूत है.
चहल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 73 वनडे मैचों की 69 पारियों में 121 विकेट लिए हैं. इसके अलावा टी20 में चहल ने 80 मैचों में 96 विकेट ली हैं.
बता दें, युजवेंद्र चहल के नाम वनडे में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले भारतीय स्पिनर होने का रिकॉर्ड है. उन्होंने 24 वनडे में ही अजित अगरकर को रिकॉर्ड को तोड़कर यह उपलब्धि हासिल की थी.
इसके अलावा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में चहल के नाम 160 मैचों में 205 विकेट लेकर सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड भी है.
युजवेंद्र चहल के बारे में यह बात बहुत ही कम लोगों को मालूम है कि वह न सिर्फ भारतीय टीम के लेग स्पिनर है बल्कि, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में इंस्पैक्टर भी है.
{{ primary_category.name }}