भारतीय टीम ने तीसरे टी20 में जिम्‍बाब्‍वे को हराया

आज (10 जुलाई) भारत ने तीसरे मैच में जिम्बाब्वे को 25 रनों से हराकर पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है.

मैच समरी

आपको बता दें, पहले बल्‍लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 182 रन बनाए थे. लेकिन जवाब में जिम्‍बाब्‍वे की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 159 रन ही बना सकी.

गिल की शानदार पारी

भारत की ओर से कप्तान शुभमन गिल ने सर्वाधिक 66 रनों की पारी खेली. जबकि यशस्वी जायसवाल ने 36 रन और ऋतुराज गायकवाड़ ने 49 रन बनाए.

जिम्बाब्वे के बल्लेबाज

वहीं, मेजबान जिम्बाब्वे के लिए डियोन मायर्स ने नाबाद 65 रन बनाए और क्लाइव मडांडे ने 37 रनों की पारी खेली.

भारतीय गेंदबाजी

भारतीय गेंदबाजी की बात करें तो ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर ने चार ओवर के स्पेल में 15 रन देकर 3 विकेट चटकाए. जबकि आवेश खान ने 2 और खलील अहमद ने 1 विकेट लिए.

प्लेयर ऑफ द मैच

वॉशिंगटन सुंदर को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया.

इस सीरीज में...

बता दें, इस टी20 सीरीज के पहले मैच में भारत को हार झेलनी पड़ी थी. हालांकि दूसरे टी20 मैच में जबरदस्त वापसी करते हुए भारत ने 100 रन से मैच जीता था.

चौथा मैच

अब दोनों टीमों के बीच इस सीरीज का चौथा मुकाबला 13 जुलाई को खेला जाएगा.